छौड़ाही : प्रखंड क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च व मध्य विद्यालय पनसल्ला में व्याप्त अराजकता के खिलाफ सोमवार को विद्यालय के छात्रों ने जम कर बवाल काटा और विद्यालय में तालाबंदी कर दी. छात्रों का आरोप था कि एमडीएम, छात्रवृत्ति,साइकिल सहित शैक्षणिक माहौल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. बार-बार अभिभावकों द्वारा बैठकों के बावजूद भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है.
अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. छात्रों ने विवश होकर विद्यालय में तालाबंदी कर अपने आक्रोश का इजहार किया. विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र अजीत कुमार समेत दर्जनों छात्रों ने बताया कि हम लोग नौवीं पास कर चुके हैं और अब विद्यालय से सेंटप भी हो गये हैं.हमलोगों को अब तक छात्रवृत्ति और साइकिल योजना का लाभ नहीं दिया गया है.
जब कभी हेडमास्टर तथा पूर्व के प्रभारी से पूछते हैं, तो यह बताया जाता है कि रुपया आया ही नहीं. सातवीं कक्षा के छात्र शिवम कुमार, सुमित कुमार,ब्रजेश कुमार समेत दर्जनों छात्रों का कहना था कि नियमित रूप से एमडीएम नहीं बनता है. विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था नहीं है.पानी पीने के लिए चापाकल नहीं है. तालाबंदी कर रहे छात्रों का कहना था कि दर्जनों बार ग्रामीणों ने भी इस मुद्दे को लेकर विद्यालय में बैठक की, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है. प्रतिदिन एक बजे के बाद ही विद्यालय में छुट्टी दे दी जाती है.छात्रों का आरोप था कि एमडीएम से लेकर सरकार प्रायोजित विभिन्न प्रकार के योजनाओं में हेडमास्टर की मिलीभगत से भारी हेराफेरी की जा रही है. इस कारण स्थानीय अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. समाचार प्रेषण तक कोई भी अधिकारी विद्यालय की सुधि लेने नहीं पहुंच पाये थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
आपके माध्यम से पूरा मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की मैं जांच करूंगा और जो भी लोग दोषी होंगे,उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. किसी भी परिस्थिति में शैक्षणकि माहौल को बरकरार रखना होगा और जो भी शैक्षणकि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेंगे, उनके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई होगी.
राजदेव कुमार रजक, बीडीओ, छौड़ाही