गढ़हारा : पूर्व- मध्य रेल सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने बुधवार को संपूर्ण रेलवे कॉलोनी गढ़हारा का निरीक्षण किया. इसमें लोको कॉलोनी,ईस्टर्न रेलवे कॉलोनी,रेलवे मार्केट गढ़हारा सहित बरौनी कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. वर्षों से उपेक्षित गढ़हारा लोको कॉलोनी के आवासों,नाला,
शौचालय आदि की मरम्मत के लिए प्राक्कलित 14 करोड़ की राशि से चल रहे निर्माण कार्य व सौंदर्यीकरण को देख संतोष व्यक्त किया.कॉलोनी की सूरत बदली देख अधिकारियों व यूनियन पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया.डीआरएम श्री अग्रवाल ने रेलकर्मियों से कहा कि स्वच्छता अभियान को अपनी दिनचर्या में शामिल कर रेल और राष्ट्र की विकास में मदद करें. मौके पर मान्यता प्राप्त रेल यूनियन के मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद,एनके मेहता,युवा विकास मोरचा के संयोजक अरुण श्रीवास्तव ,विकासचंद्र सिन्हा,प्रमोद कुमार,मनोज गोस्वामी,मो आफताब आदि थे.