17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव पहंुचते ही मचा कोहराम

हत्याकांड . हत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस हथियार खरीद- िबक्री में संलिप्तता की बात आ रही सामने इस मामले में चार नामजद, दो गिरफ्तार बीहट : चकिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर पंचायत के गंगा प्रसाद गांव निवासी सुनील सिंह के 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की गोली लगने से मौत की खबर से […]

हत्याकांड . हत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस

हथियार खरीद- िबक्री में संलिप्तता की बात आ रही सामने
इस मामले में चार नामजद, दो गिरफ्तार
बीहट : चकिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर पंचायत के गंगा प्रसाद गांव निवासी सुनील सिंह के 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की गोली लगने से मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार अमन अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित डेरा पर गाय को खाना दे रहा था. तभी साइकिल सवार दो लोगों ने उसे गुप्ता लखमनियां रेलवे बांध पर बुलाया और गोली मारकर फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल अमन को परिजनों व ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक के चाचा नगीना कुमार ने बताया कि अस्पताल ले जाने के क्रम में अमन ने पूरी बात बतायी.
गोली मारने वालों का नाम भी बताया था.घटना की सूचना मिलते ही चकिया ओपी प्रभारी राजरतन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को सोमवार की रात ही धर दबोचा. मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद अमन के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. शव के आते ही परिजनों के क्रंदन और चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. अब केकरा राकी बांधवेइ हो भाइ कह कर बार-बार भाई के शव से लिपटती बहन की आंखों से बहते आंसू देखकर उपस्थित लोगों की आंखें भी भर आई.
चकिया थाना में मृतक के पिता सुनील सिंह ने कांड संख्या 448/16 के तहत सिमरिया गांव निवासी सुबोध कुंवर उर्फ कारी कुंवर के पुत्र सौरभ कुमार एवं सिमरिया चानन निवासी शंभु झा के पुत्र दीपक कुमार झा को नामजद तथा दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. बतातें चलें कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था तथा उसकी दो बहनें हैं.मृतक के पिता साधारण किसान है और माता शिक्षिका हैं. वहीं सूत्रों की बात मानें तो अमन कुमार जहां एक ओर एपीएसएम कॉलेज बरौनी में इंटर की पढ़ाई कर रहा था वहीं दूसरी ओर हथियार बेचने व खरीदने के धंधे में उसकी संलिप्ता की बात भी सामने आ रही है.
सोमवार की शाम दीपक कुमार झा एवं सौरभ कुमार अमन के पास पिस्टल एवं मैगजीन देखने-खरीदने गंगा प्रसाद गया था. हथियार देखने के दौरान ही अचानक पिस्टल से गोली चली जो अमन कुमार के बायें तरफ पेट में जा लगी. जिसके बाद दीपक कुमार एवं सौरभ कुमार घटना स्थल से फरार हो गया. इधर गिरफ्तार सौरभ कुमार ने बताया कि वह बीहट स्थित रामचरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय में इंटर विज्ञान का छात्र है. सोमवार की शाम अपने घर से साइकिल पर सवार होकर केमेस्ट्री का ट्यूशन पढ़ने गढ़हारा जा रहा था.
तभी गुप्ता रेलवे बांध चकबल ढाला के पास भीड़ देख कर हम सड़क किनारे रूके थे. दीपक कुमार समान खरीदने गया था उसी दौरान दीपक के द्वारा समान चेक करने के दरम्यान गोली अमन को लग गयी. इधर दीपक कुमार द्वारा सौरभ के ऊपर आरोप लगाया कि सौरभ हथियार खरीदने गया था. दीपक कुमार झा भी रामचरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय बीहट में इंटर में पढ़ाई करता है. सब एक दूसरे को जानते थे. जानकारी अनुसार दीपक कुमार विगत दिनों गढ़हारा में जन्माष्टमी मेले के दौरान मारपीट करने के आरोप में आरोपित था. बहरहाल आरोप-प्रत्यारोप के बीच सच क्या है यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही पता चल पायेगा. चकिया थाना प्रभारी राज रतन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है.
दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले में अग्रेतर अनुसंधान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें