कारगिल भवन में उर्दू के विकास पर सेमिनार का किया गया आयोजन
Advertisement
भारतवासियों की भाषा है उर्दू: डीएम
कारगिल भवन में उर्दू के विकास पर सेमिनार का किया गया आयोजन बेगूसराय (नगर) : उर्दू के विकास पर कारगिल विजय सभा भवन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिलाधिकारी नौशाद युसूफ ने कहा कि उर्दू को जिंदा रखना हमारी जिम्मेवारी है. बच्चों को उर्दू पढ़ने और उसे भी तमाम […]
बेगूसराय (नगर) : उर्दू के विकास पर कारगिल विजय सभा भवन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिलाधिकारी नौशाद युसूफ ने कहा कि उर्दू को जिंदा रखना हमारी जिम्मेवारी है. बच्चों को उर्दू पढ़ने और उसे भी तमाम विषयों के जानने का जरिया बनायें.उर्दू हिंदुस्तान की भाषा है और पूरे भारतवासियों की भाषा है.उर्दू को जिंदा रखना हमारा फर्ज है.जिला प्रसाशन उर्दू के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि उर्दू में आवेदन भी जिला प्रशासन द्वारा स्वीकार किया जाता है एवं परिवारवाद का निस्तारण होता है. इस मौके पर अध्यक्षता करते हुए सफी मशहदी ने कहा कि उर्दू हमारी मातृभाषा है.
हमलोग अगर अपनी मां से मोहब्बत करते हैं तो अपनी मातृभाषा से भी मोहब्बत करना होगा. इस मौके पर इम्तियाज करीमी ने कहा कि 17 अप्रैल 1981 को उर्दू भाषा को देश की दूसरी राष्ट्रभाषा घोषित की गयी. राज्य सरकार ने मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक उर्दू अनुवादक व उर्दू जानकारों की बहाली की है. राज्य सरकार की कोशिश उर्दू कमेटी के जरिये उर्दू भाषा के विस्तार के लिए सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. सेमिनार में सैयद शफी मशहदी अध्यक्ष,प्रो जफर हबीब,प्रो शब्बीर हसन,प्रो अशार हमीदी,प्रो गुलाम सुल्तानी,डॉ सहर अफरोज, डॉ तनवीर हसन, तारिक मतीन,डॉ खालद महमूद,नसारा खातून,अर्शिया इमाम,अमिन हमजा समेत बड़ी संख्या में उर्दू के जानकार उपस्थित थे.
समारोह को संबोधित करते अतिथि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement