बेगूसराय शहर में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करता था युवक
Advertisement
गोली मार कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बेगूसराय शहर में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करता था युवक बेगूसराय(नगर) : रतनपुर ओपी क्षेत्र स्थित एक मकई के खेत से नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर निवासी रामकुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राजवर्द्धन कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि उक्त युवक बेगूसराय के […]
बेगूसराय(नगर) : रतनपुर ओपी क्षेत्र स्थित एक मकई के खेत से नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर निवासी रामकुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राजवर्द्धन कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि उक्त युवक बेगूसराय के रतनपुर में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करता था. पुलिस ने उसके शव को पास के ही एक मकई के खेत से बरामद किया.शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने उक्त युवक की गोली से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. रतनपुर ओपी अध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
देर शाम पता चलने के बाद युवक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच कर शव की पहचान की.शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. इस घटना को लेकर आम लोगों में भी तरह-तरह की चर्चा का दौर जारी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इधर लगातार अपराध की घटनाओं से लोगों में दहशत बना हुआ है. स्थानीय
लोगों ने शासन और प्रशासन से अपराध की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement