बेगूसराय(नगर) : जिले में सर्दी ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शीतकालीन मौसम के बढ़ते प्रभाव से लोगों की परेशानी न सिर्फ बढ़ने लगी है, वरन दिन के 12 बजे तक लोग अपने-अपने घरों में दुबके नजर आते हैं. दो दिनों से भगवान भास्कर के दर्शन नहीं होने से लोग हलकान हैं. अब […]
बेगूसराय(नगर) : जिले में सर्दी ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शीतकालीन मौसम के बढ़ते प्रभाव से लोगों की परेशानी न सिर्फ बढ़ने लगी है, वरन दिन के 12 बजे तक लोग अपने-अपने घरों में दुबके नजर आते हैं. दो दिनों से भगवान भास्कर के दर्शन नहीं होने से लोग हलकान हैं. अब लोगों के समक्ष मात्र एक आग ही सहारा बचा है. नोटबंदी के बाद लोगों के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे अब बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी कर सके.
शीतलहर व आकाश में कुहासे के चलते सड़कों पर भी वाहनों के परिचालन में जहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं कुहासे के चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. इसको लेकर रेल यात्रियों को भी इस ठंड के मौसम में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
शीतलहर के चलते कार्यालयों की फाइलें भी हुई सुस्त : शीतलहर के चलते भीषण ठंड का असर देखा जा रहा है. नतीजा है कि कार्यालयों में भी विकास की फाइलों की रफ्तार को सुस्त बना दिया है. जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के द्वारा ठंड को लेकर फिलहाल अभी तक किसी प्रकार की सुगबुगाहट नहीं दिख रही है.
ठंड से निजात पाने के लिए नहीं हो पायी है सरकारी स्तर पर पहल : सर्दी के सितम का असर गांव से लेकर शहर तक देखा जा रहा है. सबसे अधिक परेशानी खुले आसमान व झोंपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को हो रही है. जहां इस सर्दी के सितम से बचने के लिए अलाव ही एकमात्र सहारा है.लेकिन जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन इस अलाव की व्यवस्था नहीं कर पाया है. इससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. सदर अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर इस सर्दी के सितम से लोग जूझने लगे हैं.चारों तरफ से अलाव जलाने की मांग अब उठने लगी है.
सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा : अचानक ठंड बढ़ जाने के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. शनिवार के बाद सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार देखी गयी. ओपीडी में 760 मरीज पहुंचे. जबकि इससे पूर्व शनिवार को लगभग 300 मरीज ही पहुंच पाये थे. ओपीडी पहुंचे 760 मरीजों में 270 मरीज ठंड से लेकर होने वाली बीमारियों के थे. सदर अस्पताल में ठंड बढ़ने के चलते चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी भी पूरी मुश्तैदी के साथ मरीजों के इलाज में लगे रहे. जिन मरीजों को अस्पतालों में भरती की जरू रत हो रही थी, उन्हें अस्पताल में एडमिट किया जा रहा था.
क्या कहते हैं अधिकारी
शीतलहर बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. अानेवाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सख्त हिदायत दी गयी है. ठंड से बीमार मरीजों के लिए अस्पताल में दवा भी उपलब्ध है. मरीजों की देख-रेख के लिए विशेष टीम भी निगरानी कर रही है.
डॉ हरिनारायण सिंह, सिविल सर्जन, बेगूसराय