12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम व एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

विरोध . छौड़ाही पीएचसी में हमला का मामला अब तूल पकड़ने लगा 25 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित दिखे कर्मचारी बेगूसराय(नगर) : छौड़ाही पीएचसी में हमला का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ इस घटना के विरोध में लगातार आंदोलन चला रहा है. बुधवार को कर्मचारी […]

विरोध . छौड़ाही पीएचसी में हमला का मामला अब तूल पकड़ने लगा

25 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित दिखे कर्मचारी
बेगूसराय(नगर) : छौड़ाही पीएचसी में हमला का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ इस घटना के विरोध में लगातार आंदोलन चला रहा है. बुधवार को कर्मचारी महासंघ के द्वारा शहर में विशाल मार्च निकाला गया और एसपी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय ने कहा कि अपराधी किसी मजहब, जाति, विरादरी का नहीं होता है.
वह स्वच्छ समाज का दुश्मन है. इस पर अंकुश लगाकर ही सामाजिक सद्भाव कायम किया जा सकता है. चार नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छौड़ाही में घटित घटना के 25 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. इस घटना के दोषी उपद्रवियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की मांग की. महासंघ के प्रभारी जिला मंत्री मोहन मुरारी ने इतने दिनों बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं करने पर दु:ख व्यक्त किया तथा दोषियों पर अविलंब कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की . प्रदर्शन सभा को राज्याध्यक्ष शशिकांत राय, प्रभारी जिला मंत्री मोहन मुरारी, चिकित्सा संघ के जिला मंत्री रामप्रवेश सिंह, अध्यक्ष आशा,, पंचायत सेवक संघ के जिलाध्यक्ष श्यानंदन ठाकुर, मथुरा ठाकुर, गोपी पासवान, मसउद आलम, दिलीप मल्लिक, गिरीश प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार गांधी, विनोद प्रसाद सिंह, शंकर मोची, चंद्रदेव सिंह, रामप्रकाश चौधरी, संजय प्रसाद, रीणा कुमारी, रेणु कुमारी आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने की.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बेगूसराय द्वारा प्रदर्शन कर्मचारी भवन से चलकर शहर से विभिन्न मार्गों होते हुए डीएम एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के समक्ष घेराव एवं प्रदर्शन किया.महासंघ के नौ सदस्यीय शिष्टमंडल मांगों से संबंधित संलेख डीएम एवं पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मिल कर सौंपा. अधिकारी द्वय ने अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया.डीएम व एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन को लेकर दोनों कार्यालय पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें