बेगूसराय(नगर) : बुधवार को कारगिल विजय सभा भवन में जिले के सभी बीडीओ,सीओ,डीसीएलआर और एसडीओ की बैठक जिला पदाधिकारी नौशाद युसूफ की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिला पदाधिकारी नौशाद युसूफ ने सभी मौजूद पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया .डीएम ने कहा कि कर्तव्य के निर्वहन में पदाधिकारी पूरी तत्परता बरतें.
जनहित की कोई भी योजनाओं में शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी.विकसित बिहार के लिए मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अंतर्गत कार्यक्रमों का त्वरित गति से सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि खुले में शौच से मुक्ति के अभियान में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.जन-धन खाताधारियों के खताओं को आधार से लिंक करने एवं एटीएम कार्ड निर्गत करने के लिए प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश डीएम ने दिया
विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का भी डीएम ने निर्देश दिया. इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिले में चल रही कई विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए उसे समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी,डीआरडीए निदेशक,जिला पंचायत राज पदाधिकारी,एलडीएम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.