27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात निश्चय से ही बदलेगी बिहार की सूरत

कार्यक्रम में मंच पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष व अन्य भगवानपुर : मुख्यमंत्री के शराबबंदी के निर्णय से आज बिहार की सूरत बदल गयी है. बिहार में अपराध व दुर्घटना की संख्या काफी घटी है, लोग खुशहाल होने लगे हैं. अब मुख्यमंत्री के सात निश्चय को पूरा कर बिहार को विकसित बनाना है. उक्त विचार राज्य […]

कार्यक्रम में मंच पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष व अन्य

भगवानपुर : मुख्यमंत्री के शराबबंदी के निर्णय से आज बिहार की सूरत बदल गयी है. बिहार में अपराध व दुर्घटना की संख्या काफी घटी है, लोग खुशहाल होने लगे हैं. अब मुख्यमंत्री के सात निश्चय को पूरा कर बिहार को विकसित बनाना है. उक्त विचार राज्य प्रगतिशील बुद्धिजीवी विचार एवं कार्यक्रम मंच बिहार के तत्वावधान में शनिवार को जवाहर ज्योति उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय चक्का सिहलोरी में आयोजित जवाहर ज्योति कार्यक्रम के समापन समारोह सह कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कही. कार्यशाला की अध्यक्षता विधायक रामदेव राय ने की.
प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि युवा शक्ति के दम पर प्रदेश को विकसित एवं समृद्ध बनाना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना की शुरुआत लड़कियों से हुई और अब लड़कों को साइकिल मिलने से आठ लाख से अधिक छात्र लाभ प्राप्त कर रहे हैं. समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने कहा कि शराबबंदी के बाद युवा वर्ग प्रदेश को विकसित बनाने के लिए एकजुट हों. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति साकेत कुशवाहा ने कहा कि सरकार की योजनाएं गांव तक पहुंचे इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. तारापुर के विधायक सह कृषि विशेषज्ञ मेवालाल चौधरी ने कहा कि बिहार में कृषि क्षेत्र को उन्नत करने के लिए कृषि रोड मैप एवं प्रोसेसिंग पर जोर दिया जा रहा है,
इससे इस क्षेत्र में क्रांति आयेगी. कार्यक्रम के संयोजक सह बछवाड़ा विधायक रामदेव राय ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री के शराबबंदी के फैसले से काफी खुश है . उन्होंने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जवाहर ज्योति उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा शराबबंदी पर एक लघु नाटिका, गीत, स्वागत गान व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मंच संचालन गौतम कुमार द्वारा किया गया.
इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन, विभूतिपुर विधायक राम बालक सिंह, डीएम नौशाद युसूफ, एसपी रंजीत कुमार मिश्र, डीइओ दिनेश साफी, डीडीसी कंचन कपूर, प्रधानाध्यापक राधेश्याम सिंह, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, लालबाबू पासवान, जिला परिषद् सदस्य राम स्वारथ साह, जयप्रकाश सिंह, शंभु चौधरी, रामकुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें