Advertisement
बिहार बंद को सफल बनाने का आह्वान
बेगूसराय : वामदलों की संयुक्त बैठक कमलेश्वरी भवन में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता भाकपा नेता रविंद्र सिंह ने की. बैठक में राष्ट्रव्यापी आक्रोश प्रदर्शन के तहत नोटबंदी के खिलाफ वामदलों के 28 नवंबर को बिहार बंद और 22 नवंबर 16 से समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे डंडारी विशनपुर के 30 महादलित परचाधारियों के […]
बेगूसराय : वामदलों की संयुक्त बैठक कमलेश्वरी भवन में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता भाकपा नेता रविंद्र सिंह ने की. बैठक में राष्ट्रव्यापी आक्रोश प्रदर्शन के तहत नोटबंदी के खिलाफ वामदलों के 28 नवंबर को बिहार बंद और 22 नवंबर 16 से समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे डंडारी विशनपुर के 30 महादलित परचाधारियों के सवाल पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया.
26 नवंबर को संयुक्त वामदलों का प्रतिनिधिमंडल 11 बजे जिलाधिकारी से मिलकर परचाधारियों के सवाल पर बात करेंगे. बैठक में नेताओं ने अनशन पर बैठे लोगों से अभी तक वार्ता नहीं किये जाने पर जिलाधिकारी की संवेदनहीनता करार देते हुए कार्रवाई की निंदा की. 28 नवंबर को बंद की सफलता के लिए तय प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में भाकपा माले के चंद्रदेव वर्मा, जिला सचिव दिवाकर कुमार, बैजू सिंह, भाकपा जिला मंत्री सुरेश यादव, दयानिधि, यू चंद्रा, माटो पासवान आदि उपस्थित थे. इधर समाहरणालय पर पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे लोगों की हालत खराब होती जा रही है.
इस ठंड के मौसम में दिन से लेकर रात तक गरीब किसान-मजदूर अपनी मांगों को लेकर डटे हैं. खेमस नेता चंद्रदेव वर्मा ने शासन और प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार किसान व गरीब विरोधी सरकार है. इस सरकार को किसानों व गरीबों की सुधि लेने का वक्त नहीं है. श्री वर्मा ने केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement