चेरियाबरियारपुर : गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार युवक की सड़क दुर्घटना में शाहपुर पंचायत के बसौना मोड़ के समीप एसएच-55 पर मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान मंझौल पुरवारी टोला निवासी पिंटु सिंह के पुत्र लगभग 22 वर्षीय गुलशन कुमार के रूप में की गयी. युवक चेरियाबरियारपुर की ओर से अपने घर मंझौल की ओर लौट रहा था.तभी मंझौल की ओर से आ रही छड़ लदी ट्रैक्टर संख्या-बी आर09 एम-3584 से टक्कर हो गयी.
दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.दुर्घटना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, अंचलाधिकारी अनिल कुमार पंजियार,प्रभारी थानाध्यक्ष शंभु शर्मा सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. तत्पश्चात कागजी खानापूर्ति के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा दिया गया. इधर जैसे ही सड़क हादसे में युवक के मौत होने का समाचार परिवार तक पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया.