विरोध. एसडीओ ने कार्रवाई का दिया िनर्देश
Advertisement
खाद्यान्न से वंचित लोगों ने किया एसडीओ का घेराव
विरोध. एसडीओ ने कार्रवाई का दिया िनर्देश तेघड़ा : खाद्यान्न से वंचित गरीबों ने एसडीओ का घेराव किया. रातगांव पंचायत के दर्जनों आक्रोशित गरीबों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर एसडीओ का घेराव कर बताया कि वे लोग खाद्यान्न के लाभ से वंचित हैं. ग्रामीणों ने आवेदन देकर खाद्यान्न दिलाने का आग्रह किया. अनुमंडल कार्यालय पहुंचे […]
तेघड़ा : खाद्यान्न से वंचित गरीबों ने एसडीओ का घेराव किया. रातगांव पंचायत के दर्जनों आक्रोशित गरीबों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर एसडीओ का घेराव कर बताया कि वे लोग खाद्यान्न के लाभ से वंचित हैं. ग्रामीणों ने आवेदन देकर खाद्यान्न दिलाने का आग्रह किया. अनुमंडल कार्यालय पहुंचे अर्जुन कुमार, श्याम महतो, रामनरेश महतो, उमेश साह, शंकर पासवान, गोपाल पासवान आदि ने बताया कि उन्हें अंत्योदय योजना के तहत पीला कार्ड प्राप्त है. जिस पर विगत माह उन लोगों को खाद्यान्न मिल रहा था. किंतु अब अचानक जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा खाद्यान्न देना बंद कर दिया गया है.
इसके कारण उन लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उपस्थित कई महिलाओं का आरोप है कि सरकारी व्यवस्था में गड़बड़ी के कारण उन लोगों का नाम खाद्यान्न सुरक्षा योजना सूची से वंचित कर दिया गया है. जिसके कारण खाद्यान्न के साथ उन्हें अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. जिला परिषद सदस्य राम निवास चौधरी, पंसस सिकंदर ठाकुर ने कहा कि सभी गरीबों के खाद्यान्न मिलना आवश्यक है. इस संंबंध में एसडीओ राकेश कुमार झा ने बताया कि समस्या के निराकरण के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement