19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहप्रवेश की खुशी मातम में बदल गयी

गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए घर आ रहे थे शिव कुमार बेगूसराय : पटना-इंदौर ट्रेन हादसे में जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा निवासी देवेंद्र यादव के पुत्र शिवकुमार यादव की मौत के बाद परिजन एवं आसपास के लोग शव के आने का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि […]

गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए घर आ रहे थे शिव कुमार

बेगूसराय : पटना-इंदौर ट्रेन हादसे में जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा निवासी देवेंद्र यादव के पुत्र शिवकुमार यादव की मौत के बाद परिजन एवं आसपास के लोग शव के आने का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शव वैशाली एक्सप्रेस से बरौनी जंकशन आयेगा. उसके बाद मृतक के गांव तक शव को लाया जायेगा. परिवार के कुछ सदस्य बरौनी जंकशन पर ही शव के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. बताया जाता है कि शिवकुमार यादव काफी मिहनती एवं मिलनसार प्रवृति के व्यक्ति थे. घर की माली हालात ठीक नहीं होने के लिए वे सुपारी फैक्टरी में काम करने के लिए इंदौर चले गये थे.
नये घर बनने को लेकर गृह प्रवेश की तिथि तय हो गयी थी . शिवकुमार यादव को परिजनों ने इसकी सूचना दी . शिवकुमार यादव गृह प्रवेश में शामिल हो ने के लिए घर आ रहे थेे. घर आने की सूचना उन्होंने अपने परिजनों को भी दी . लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. ट्रेन हादसे ने उनकी जीवन लीला ही समाप्त कर दी. शिवकुमार यादव की पत्नी व बच्चे भी इसी बात को लेकर दहाड़ मार कर रो रहे हैं. बच्चे अभी भी पापा के लौटने का इंतजार कर रहे हैं. पीडि़त के घर तक पहुंचने वाले लोग परिवार के सदस्यों को सांत्वना दे रहे हैं.
ट्रेन हादसे को लेकर शुरू हुआ आंदोलन:पटना-इंदौर ट्रेन हादसे को लेकर आंदोलन तेज हो गया है. लोग इस घटना के लिए रेल मंत्री को जिम्मेवार बता रहे हैं. छात्र समागम के छात्रों ने इस ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस हादसे के विरोध में 21 नवंबर को केंद्रीय रेल मंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. छात्र समागम के जिला संयोजक गौरव सिंह राणा ने कहा कि इतनी बड़ी ट्रेन हादसा के बाद रेल मंत्री को एक मिनट भी अपने पद पर बने रहने का औचित्य नहीं है. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें