नावकोठी : छतौना गांव निवासी हॉकर सिकंदर सिंह हत्या मामले का मास्टर माइंड मनोज सिंह ने पुलिस की दबिश में आकर गुरुवार को बेगूसराय कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड की गहराई तक पहुंचने के लिए मनोज सिंह को रिमांड पर भी लिया जा सकता है.
ज्ञात हो कि 15 नवंबर की रात नावकोठी पुलिस ने छापेमारी कर इस कांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन, मनोज सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने से लगातार छापेमारी जारी रही. थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीनी विवाद में सिकंदर की हत्या हुई थी. आरोपितों पर स्पीडी ट्रायल के जरिये सजा सुनिश्चित करायी जायेगी. इसके लिये पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया जायेगा.