घटना. किसने व क्यों की सिकंदर की हत्या, जांच में जुटी पुिलस
Advertisement
हॉकर हत्याकांड बना चुनौती
घटना. किसने व क्यों की सिकंदर की हत्या, जांच में जुटी पुिलस घटना स्थल पर जुटी भीड़. वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटी पुलिस नावकोठी : बेगूसराय जिला इन दिनों अपराध के आगोश में है. रविवार की सुबह तकरीबन सात बजे लोगों की सही से नींद भी नहीं खुली थी कि अंधाधुंध गोलियों की तड़तड़ाहट से थाना […]
घटना स्थल पर जुटी भीड़.
वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटी पुलिस
नावकोठी : बेगूसराय जिला इन दिनों अपराध के आगोश में है. रविवार की सुबह तकरीबन सात बजे लोगों की सही से नींद भी नहीं खुली थी कि अंधाधुंध गोलियों की तड़तड़ाहट से थाना क्षेत्र का छतौना गांव गूंज उठा. लोग जब बिस्तर छोड़ कर घर की दहलीज से बाहर निकले, तो पता चला कि किसी ने हॉकर सिकंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद लोगों के चेहरे पर दहशत स्पष्ट दिख रही है. सिकंदर की हत्या के बाद लोगों में यह सवाल कौंध रहा है
कि आखिर किसने सिकंदर की हत्या की और क्यों. ऐसे में हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है. समाचार प्रेषण तक हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. मृतक हॉकर के परिजनों ने थाने में किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस आवेदन का इंतजार कर रही है.
परिजनों की चुप्पी बन रही अनुसंधान में रोड़ा : घटना के बाद मृतक के परिजन चुप्पी साधे हुए हैं. पुलिस के समक्ष कुछ भी बताने में अपने को असमर्थ जाहिर कर रहे हैं. परिजन की यह चुप्पी पुलिस अनुसंधान में भी कहीं न कहीं रोड़ा साबित हो रही है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने इस हत्याकांड को चुनौती के रूप में लेते हुए वैज्ञानिक विधि से अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. उनका मानना है कि शीघ्र ही घटना का खुलासा करने में कामयाब होंगे. इसके लिए मुहिम तेज कर दी गयी है.
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा : ज्ञात हो कि अपराधियों ने उस समय छतौना निवासी हॉकर सिकंदर सिंह की हत्या गोली मार कर कर दी, जब वे हर सुबह की भांति रविवार की सुबह भी अखबार बेचने के लिए निकला था. घटना की सूचना मिलते ही मृत हॉकर के परिजनों में कोहराम मच गया है. इस घटना की जानकरी जैसे-जैसे लोगों की मिलती रही, वैसे-वैसे लोग मृतक के घर सांत्वना देने पहुंचते रहे. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि सिकंदर काफी मिलनसार था.
हॉकर संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी : हॉकर सिकंदर सिंह की हत्या के बाद संघ ने कड़ी निंदा कर शोक संवेदना भी व्यक्त की है. साथ ही सरकार से मृत हॉकर के आश्रित को उचित मुआवजा व किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. हॉकर संघ के नेता कैलाश कुमार, मुकेश पोद्दार, दिनेश आदि ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग एसपी से की है. हॉकर संघ ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
अनुसंधान में खुलेगा राज
हॉकर हत्याकांड का राज पुलिस अनुसंधान में खुलेगा. कांड के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इस सनसनीखेज मामले का खुलासा होगा.
रंजीत कुमार मिश्रा, एसपी, बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement