27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंसूरचक में युवक की पीट पीट कर हत्या, सड़क जाम

घटनास्थल पर कैंप कर रही पुलिस मंसूरचक : थाना क्षेत्र की समसा दो पंचायत के आगापुर गांव स्थित वार्ड नंबर आठ में दो बच्चों के बीच हुए विवाद के कारण बीच- बचाव करने पहुंचे अरविंद कुमार पासवान को पीट -पीट कर एक पक्ष ने अधमरा कर दिया. घायल को चिंताजनक स्थिति में ग्रामीणाें के सहयोग […]

घटनास्थल पर कैंप कर रही पुलिस
मंसूरचक : थाना क्षेत्र की समसा दो पंचायत के आगापुर गांव स्थित वार्ड नंबर आठ में दो बच्चों के बीच हुए विवाद के कारण बीच- बचाव करने पहुंचे अरविंद कुमार पासवान को पीट -पीट कर एक पक्ष ने अधमरा कर दिया. घायल को चिंताजनक स्थिति में ग्रामीणाें के सहयोग से बेगूसराय अस्पताल में भरती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
युवक की मौत की खबर सुनते छठपूजा का त्योहार क्षेत्र में मातम में बदल गया. घटना से आक्रोशित उग्र लोगाें ने सोमवार को समसा -मालती पिपरा मुख्य पथ को आगापुर गांव के समीप जाम कर दिया. घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, एसडीओ राकेश कुमार झा, डीएसपी हरिशंकर प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उग्र लोग अपनी जिद पर अडिग हैं.
शाम तक सड़क जाम कर आक्रोशित लोग धरने पर बैठे हुए थे. मृतक आगापुर गांव के ही कुशेश्वर पासवान का 25 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार पासवान बताया गया है. मृत युवक की वृद्ध मां गिरजा देवी व पत्नी रीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. एक तरफ छठ पूजा की तैयारी तो दूसरे तरफ घर पहुंचा शव. इस दृश्य को देख कर उपस्थित लोग भी आंसू को रोक नहीं पा रहे थे. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर कैंप कर रहा है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें