23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय

आस्था का महापर्व . खरना आज, तैयारी में जुटे छठव्रती, बाजारों में चहल-पहल बढ़ी बेगूसराय(नगर) : आस्था का महापर्व छठ व्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. चारों ओर बज रहे छठ पर्व के कर्णप्रिय गीतों से पूरा वातावरण पुलकित हो रहा है. व्रती काफी सावधानी पूर्वक पर्व […]

आस्था का महापर्व . खरना आज, तैयारी में जुटे छठव्रती, बाजारों में चहल-पहल बढ़ी

बेगूसराय(नगर) : आस्था का महापर्व छठ व्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. चारों ओर बज रहे छठ पर्व के कर्णप्रिय गीतों से पूरा वातावरण पुलकित हो रहा है. व्रती काफी सावधानी पूर्वक पर्व से संबंधित सामग्री को व्यवस्थित करने में व्यस्त हो चुके है. वहीं ग्रामीण स्तर पर जनसहयोग से पोखर व तालाब की साफ-सफाई व उसमें पानी भराई का भी काम शुरू हो चुका है, जबकि उत्साही युवकों के द्वारा सड़कों व गलियों की साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है.
शहर के सभी पोखरों की सफाई कर उसमें प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जा रही है. शहर के बड़ी पोखर में छठव्रतियों की भीड़ को लेकर चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गयी है. इसके अलावा गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है. निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, उपमेयर राजीव रंजन लगातार शहर के सभी पोखरों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. सफाई कर्मियों की पूरी टीम साफ-सफाई कार्य में जुटी है. जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकसी बरते हुए है .
डीएम व एसपी ने छठ घाटों का लिया जायजा :जिलाधिकारी मो नौशाद यूसूफ एवं आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र जिले के बखरी, मंझौल समेत अन्य क्षेत्रों में छठ घाटों का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. जिला पुलिस कप्तान के अनुसार सभी घाटों पर पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी.
छठ को लेकर फलों से पटा बाजार :छठ शुरू होते ही पूरा बाजार फलों एवं छठ पूजा में प्रयोग में लाये जाने वाले सामान से पट गया है. जहां जम कर खरीदारी हो रही है. शहर के कचहरी रोड, मेन रोड, विष्णुपुर रोड, पावर हाउस रोड, चट्टी रोड, रतनपुर रोड समेत अन्य बाजारों में सेव, ईख, नारियल, नारंगी, नींबू, मूली, पानी फल, सुथनी, अमरूद , केला समेत अन्य फलों की खरीदारी श्रद्धालु कर रहे हैं.
सिमरिया गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी :पवित्र सिमरिया गंगा घाट पर अहले सुबह से लेकर देर शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी.श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर जीरोमाइल से लेकर सिमरिया गंगा घाट तक मेले जैसा नजारा दिखाई पड़ा. नहाय-खाय के मौके पर आने वाले भीड़ को देखते हुए गंगा घाटों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे.
इसके अलावा मटिहानी गंगा घाट, शाम्हो गंगा घाट, सिहमा गंगा घाट, बछवाड़ा गंगा घाट, साहेबपुरकमाल गंगा घाट के अलावा अन्य नदियों व तालाबों में भी लोगों ने स्नान किया.
खरना को लेकर दूध की व्यवस्था में जुटे व्रती :आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ में खरना का अहम स्थान है. खरना के दिन छठ व्रती पूरे दिन उपवास पर रह कर शाम में दूध व चावल की बनी खीर से खरना करते हैं. जिसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है. खरना में दूध जुटाने में छठ व्रती लगे हुए हैं.
हालांकि बरौनी डेयरी व गंगा डेयरी के द्वारा छठ व्रतियों को दूध उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह इन डेयरियों के द्वारा स्टॉल लगाये गये हैं. जहां खरना के लिए लोग दूध की खरीदारी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें