बेगूसराय : छात्र समागम के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटालों की राज्यव्यापी जांच के फैसले का स्वागत किया है. श्री राणा ने कहा कि बेगूसराय जिले के आलाधिकारियों द्वारा सकरपुरा उच्च विद्यालय बखरी के दोषी शिक्षकों को अब तक बचाया जाता रहा है.
लेकिन अब वे उन्हें बचा नहीं पायेंगे. अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को कल्याणकारी योजना से अब अधिक दिनों तक वंचित नहीं रखा जा सकता है. ज्ञात हो कि 2012-13 में पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को भुगतान के लिए निकाले गये 14 लाख रुपये उच्च विद्यालय सकरपुरा में अब तक वितरित नहीं किया गया है.
छात्र समागम के जीडी कॉलेज अध्यक्ष विकास कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मनीष कुमार देव, नीरज कुमार, राहुल कुमार, मनोज कुमार, मंगल कुमार, नीतीश कुमार, अमन कुमार, प्रतोष कुमार, बिट्टू कुमार, सत्यम कुमार, सौरव कुमार आदि ने कहा कि बेगूसराय शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है.