17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की बाइक सवार की पिटाई, विरोध में जाम

वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस पर अवैध वसूली का लगाया आरोप बेगूसराय(नगर) : लोहियानगर ओपी क्षेत्र के कंकौल में बुधवार को वाहन चेकिंग दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक की पिटाई कर दी , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मुफसिल थाना क्षेत्र के खम्हार निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह […]

वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस पर अवैध वसूली का लगाया आरोप

बेगूसराय(नगर) : लोहियानगर ओपी क्षेत्र के कंकौल में बुधवार को वाहन चेकिंग दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक की पिटाई कर दी , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मुफसिल थाना क्षेत्र के खम्हार निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने बताया कि, उसका बेटा रोशन कुमार कृषि सलाहकार हैं.आइटीआइ मैदान में कृषि मेले का आयोजन किया गया था.जहां वो अपने बेटे को पहुंचा कर वापस खम्हार दवा ले कर जा रहे थे. रास्ते में लोहियानगर ओपी पुलिस के द्वारा कंकौल में वाहन चेकिंग की जा रही थी.
वाहन चेकिंग के दौरान खम्हार निवासी वीरेंद्र सिंह को पुलिस बल ने रोक लिया. गाड़ी के कागज की जांच करने लगे. वाहन सवार ने सभी पेपर दिखाते हुए कहा कि हमें जल्दी से छोड़ दिया जाये .इसी पर एक पुलिस के जवान ने जल्दी वहां से जाने के लिए मोटरसाइकिल चालक से एक हजार रुपये की मांग की. इसी पर मोटरसाइकिल चालक और पुलिस जवान में कहा-सुनी हो गयी. वहां मौजूद दो पुलिस जवानों ने अपना आपा खोकर मोटरसाइकिल चालक की पिटाई कर दी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.
पिटाई के विरोध में स्थानीय लोगों ने जाम की सड़क :
पिटाई के विरोध में स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और बेगूसराय मंझौल पथ एसएच 55 को घंटो जाम कर दिया.जिससे मंझौल से बेगूसराय तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौजूद लोग पुलिसकर्मी को निष्काषित करने की मांग के साथ ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की बात कर रहे थे. राजौरा मुखिया सुधांशु कुमार सीट्टू ,सदर बीडीओ रविशंकर कुमार जाम स्थल पर पहूंचे और लोगों को समझा कर जाम समाप्त करवाया.
वाहन चेकिंग के नाम पर होती है अवैध ऊगाही : : स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन चेकिंग के नाम पर लगातार शहर में अवैध उगाही पुलिसकर्मी के द्वारा की जा रही है.सभी पेपर रहने के बावजूद भी पुलिसकर्मी रुपये की मांग करते हैं.और नहीं देने पर वाहन जब्त करने की धमकी देते हैं.
जांच के बाद होगी कार्रवाई : नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मारपीट की घटना हुई है.जख्मी के द्वारा अवैध वसूली का आरोप लगाया जा रहा है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस पिटाई से घायल बाइक सवार से जानकारी प्राप्त करते थानाध्यक्ष.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें