13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से युवक की मौत, सड़क जाम

बीहट : बरौनी प्रखंड के पिपरा देवस बाबा स्थान निवासी कुलदीप साह की करेंट लगने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सटरिंग की लकड़ी रखने के दौरान कुलदीप घर के आगे पेड़ में दौड़ रही करेंट के संपर्क में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत […]

बीहट : बरौनी प्रखंड के पिपरा देवस बाबा स्थान निवासी कुलदीप साह की करेंट लगने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सटरिंग की लकड़ी रखने के दौरान कुलदीप घर के आगे पेड़ में दौड़ रही करेंट के संपर्क में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना के बाद बिजली विभाग ने बिजली काटी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने, दोषी बिजली अधिकारियों पर कार्रवाई और बिजली के तारों को शीघ्र व्यवस्थित करने की मांग को लेकर भगवानपुर पथ और एनएच- 28 को जाम कर दिया.

इस दौरान दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा.बरौनी थाना इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह और बीडीओ ओम राजपूत ने लोगों को समझा-बुझा कर करीब दो घंटे के बाद जाम हटवाया. बीडीओ ने बरौनी बगराडीह के डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार से नियमानुसार करेंट से मरने वाले के परिजन को चार लाख तक मुआवजा देने की बात कही. इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रथमदृष्टया बिजली कंपनी की लापरवाही दिखती है. बरौनी थाने में यूडी केस दर्ज किया जायेगा.

विकास, मंटून सिंह, मनोज यादव, सुरेंद्र महतो सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ से सटे बिजली के 440 वोल्ट व उसके ऊपर 33000 वोल्ट के तार से हमेशा अनहोनी का भय बना रहता है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पेड़ों की कटाई-छंटाई कराते हुए तारों के नीचे प्रोटेक्शन वायर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मौके पर पिपरा देवस के मुखिया बबलू साह, कौशल किशोर राय, हाजीपुर मुखिया नवल किशोर सिंह, सरपंच शंभु साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें