घर में घुस कर की लूटपाट,फायरिंग
Advertisement
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिसकर्मी.
घर में घुस कर की लूटपाट,फायरिंग बेगूसराय(नगर) : सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह वार्ड 11 निवासी चमरू महतो के घर में घुस कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया .चमरू महतो की पत्नी गीता देवी ने सिंघौल में एक लिखित आवेदन देकर बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग चार बजे मोटरसाइकिल सवार अपराधी […]
बेगूसराय(नगर) : सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह वार्ड 11 निवासी चमरू महतो के घर में घुस कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया .चमरू महतो की पत्नी गीता देवी ने सिंघौल में एक लिखित आवेदन देकर बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग चार बजे मोटरसाइकिल सवार अपराधी उसके घर में घुस गये और घटना को अंजाम दिया. दिये गये आवेदन के अनुसार गीता देवी के घर से चोरों ने सोने की चेन,कान की बाली सहित 15 हजार नकद चुरा लिया. भागने के क्रम में अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग भी की. छह की संख्या में आये अपराधियों ने घर में घटना को अंजाम दिया .घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.
मौके पर पहुंच कर सिंघौल थानाध्यक्ष ललित कुमार ने स्थिति का जायजा लिया एवं घटनास्थल पर से चार खोखा,एक जिंदा कारतूस बरामद किया. पीडि़ता गीता देवी ने घटना को अंजाम देने वाले चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है,जिसमे बाघा के शिव साह,देवानंद साह दीपक साह, चुनचुन ठाकुर को आरोपित बनाया है.वहीं सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुराने केश मुकदमा की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है.गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement