27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में डूबने से तीन लोगों की मौत

हादसा. बलिया के मीरअलीपुर में दो युवक व बखरी में महिला डूबी परिजनों में मचा कोहराम, घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़ बलिया : थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर में गुरुवार को गंगा के ढाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों व तैराक के द्वारा करीब एक घंटे के प्रयास […]

हादसा. बलिया के मीरअलीपुर में दो युवक व बखरी में महिला डूबी

परिजनों में मचा कोहराम, घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़
बलिया : थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर में गुरुवार को गंगा के ढाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों व तैराक के द्वारा करीब एक घंटे के प्रयास के बाद डूबे दोनों युवकों का शव बरामद किया गया. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को पीएचसी बलिया लाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर बलिया पुलिस ने अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. डूबे युवक की पहचान मीरअलीपुर के शंभु झा के 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं सोमनाथ मिश्र के 20 वर्षीय पुत्र राधेश्याम कुमार उर्फ बिट्टू के रूप में की गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक चेचियाही बांध के मीरअलीपुर ढाला के गंगा के ढाब में नहाने के लिए अपने साथियों के साथ गया था. जिसकी मौत उक्त ढाब में स्नान के क्रम में हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गयी. युवक के शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं एक ही साथ दो-दो युवकों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जाता है कि डूबे युवक राधेश्याम कुमार अपने माता-पिता का इकलौता वारिस था जो बरौनी में इंटरमीडिएट का छात्र था.
अपने इकलौते पुत्र की मौत से सोमनाथ मिश्र के बुढ़ापे का सहारा छिन गया. वहीं शंभु झा को दो पुत्र थे जिसमें रोहित बड़ा लड़का था. घटना के दिन शंभु झा किसी काम से पटना गये थे . परिजनों ने दूरभाष से उन्हें पुत्र के डूबने की सूचना दी गयी .वहीं मृतक की माता का रो-रोकर बुरा हाल था . मृतक के परिजनों को सांत्वना देनेवालों का तांता लग चुका है. पूर्व विधान पार्षद डाॅ. तनवीर हसन, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र विवेक, कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
साथ ही जिला प्रशासन से आपदा की ओर से मिलने वाली राशि का अविलंब भुगतान करने की मांग की है.ज्ञात हो कि बलिया एवं डंडारी में विगत तीन दिनों में पांच युवक व बच्चे की मौत डूबने से हो गयी है. जिसमें बलिया के मो. साहिल, डंडारी के पंचरूखी के गुलशन कुमार व दिव्यांसु एवं गुरुवार को रोहित कुमार व राधेश्याम कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें