27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने शराबबंदी कर रचा इतिहास:रामदेव समारोह में उपस्थित अतिथि.

मंसूरचक : गांधीजी के जयंती पखवाड़ा के चौथे दिन परियोजना बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरथपुर मंसूरचक के प्रांगण में समारोह पूर्वक मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो ने की.मंच संचालन जवाहर ज्योति उच्च विद्यालय सहिलोरी के प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रसाद सिंह ने किया. समारोह का विधिवत उद्घाटन विधायक रामदेव राय ने गांधी […]

मंसूरचक : गांधीजी के जयंती पखवाड़ा के चौथे दिन परियोजना बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरथपुर मंसूरचक के प्रांगण में समारोह पूर्वक मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो ने की.मंच संचालन जवाहर ज्योति उच्च विद्यालय सहिलोरी के प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रसाद सिंह ने किया.

समारोह का विधिवत उद्घाटन विधायक रामदेव राय ने गांधी ज्योति का दीप जला कर किया.उद्घाटन के बाद विधायक श्री राय ने गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री,उरी में शहीद हुए देश के सपूतों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.श्री राय ने कहा की महात्मा गांधी देश के एक ऐसे महान पुरुष थे जिनका प्रतिमा दूसरे देश के लोगों ने भी लगा कर उनकी जयंती को पखवारा के रूप में मनाया करते है,जो देश के लिए गौरव की बात है.उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दो अक्तूबर के दिन शराबबंदी का बिहार में नया कानून बनाने का काम किया जिससे बिहार की जनता व महिलाओं के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है.

स्कूल के छात्र-छात्राओं को सरकार ने साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति योजना लागू कर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के हौसले को बुलंद किया है जो सराहनीय कदम है .विधायक ने कहा जो बच्चे परिवार से कमजोर हैं वैसे बच्चे सीधे हमसे आकर संपर्क करें उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने तक सहयोग करते रहेंगे. उन्होंने कहा अब मंसूरचक, दशरथपुर के स्कूली बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाने की जरूरत है.

उनके लिए मंसूरचक, दशरथपुर में डिसटेंस से बीए तक की मान्यता दिलवा दी है.और अगले वर्ष एमए तक की मान्यता दिलवाने की घोषणा की.समारोह को मुखिया सुधीर कुमार राय मुन्ना, बीडीओ डां अशोक कुमार चौधरी,राजद प्रखंड अध्यक्ष नसीम अख्तर, बीस सूत्री अध्यक्ष भागीरथ महतो सहित अन्य ने संबोधित करते हुए बच्चों को गांधीजी के आदर्शों को अपनाने की अपील की.मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिकांत झा, माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव श्यामनंदन चौधरी, छबीलापुर के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौधरी, शिक्षक नेता लक्ष्मण कुमार शर्मा, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौधरी देवता, सुजीत कुमार गुप्ता, प्रखंड प्रमुख जलस देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें