मंसूरचक : गांधीजी के जयंती पखवाड़ा के चौथे दिन परियोजना बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरथपुर मंसूरचक के प्रांगण में समारोह पूर्वक मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो ने की.मंच संचालन जवाहर ज्योति उच्च विद्यालय सहिलोरी के प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रसाद सिंह ने किया.
समारोह का विधिवत उद्घाटन विधायक रामदेव राय ने गांधी ज्योति का दीप जला कर किया.उद्घाटन के बाद विधायक श्री राय ने गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री,उरी में शहीद हुए देश के सपूतों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.श्री राय ने कहा की महात्मा गांधी देश के एक ऐसे महान पुरुष थे जिनका प्रतिमा दूसरे देश के लोगों ने भी लगा कर उनकी जयंती को पखवारा के रूप में मनाया करते है,जो देश के लिए गौरव की बात है.उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दो अक्तूबर के दिन शराबबंदी का बिहार में नया कानून बनाने का काम किया जिससे बिहार की जनता व महिलाओं के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है.
स्कूल के छात्र-छात्राओं को सरकार ने साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति योजना लागू कर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के हौसले को बुलंद किया है जो सराहनीय कदम है .विधायक ने कहा जो बच्चे परिवार से कमजोर हैं वैसे बच्चे सीधे हमसे आकर संपर्क करें उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने तक सहयोग करते रहेंगे. उन्होंने कहा अब मंसूरचक, दशरथपुर के स्कूली बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाने की जरूरत है.