28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम ने लिया रेलवे स्टेशन का जायजा

स्वच्छता अभियान पर दिया बल बेगूसराय : स्वच्छ भारत, स्वच्छ रेल के तहत सोनपुर रेल प्रबंधक ने बरौनी-कटिहार रेलखंड के बेगूसराय स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता के लिए स्वच्छ जल, खाना, वातावरण एवं स्वच्छ व्यक्ति का सहयोग जरूरी है. इन तमाम चीजों के सहयोग से […]

स्वच्छता अभियान पर दिया बल

बेगूसराय : स्वच्छ भारत, स्वच्छ रेल के तहत सोनपुर रेल प्रबंधक ने बरौनी-कटिहार रेलखंड के बेगूसराय स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता के लिए स्वच्छ जल, खाना, वातावरण एवं स्वच्छ व्यक्ति का सहयोग जरूरी है. इन तमाम चीजों के सहयोग से हम रेल को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के कामों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी बख्शे नहीं जायेंगे. स्वच्छता अभियान को सुचारु रूप से चलाने के लिए एनजीओ एवं आम व्यक्तियों का सहयोग लिया जायेगा. श्री अग्रवाल ने स्टेशन के प्लेटफॉर्मों पर लगे खान-पान के स्टॉलों का गहन निरीक्षण किया.
इसमें दो दुकानदारों की दुकान से घटिया किस्म के सामान एवं गंदगी पाये जाने पर क्रमश: पांच सौ एवं एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया. उन्होंने स्टेशन परिसर में रखे कूड़ेदान की संख्या व स्थिति का भी जायजा लिया. स्टेशन में साफ-सफाई करने वाले कैमिकल की जांच करते हुए श्री अग्रवाल घोल में दवा की कम मात्रा पाये जाने पर सफाई कर्मियों पर बिफरे.
स्टेशन के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि स्टेशन में उपलब्ध पार्किंग एरिया गंदगी से भरा है. इसकी सफाई अतिशीघ्र करवा कर घेराबंदी का कार्य जायजा लिया. साथ ही मालगोदाम को बेहतर बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. अगले वर्ष शेड निर्माण करवाया जायेगा. वहीं दैनिक रेल यात्री संघ के द्वारा मोकामा से जमालपुर होते हुए हावड़ा तक जनशताब्दी ट्रेन का परिचालन करने की मांग की गयी. निरीक्षण में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार भी मौजूद थे. मौके पर दैनिक यात्री संघ के पदाधिकारी विष्णुदेव सिंह एवं दिलीप सिन्हा आदि उपस्थित थे.
स्वच्छता को लेकर स्टेशन पर किया नुक्कड़ नाटक :मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में पूर्व मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड गढ़हारा के तत्वावधान में स्वच्छता को लेकर बेगूसराय स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक किया गया. इस नाटक के जरिये रेलयात्रियों को कड़ेदान का उपयोग, यात्रा टिकट, रेल परिसर को स्वच्छ रखने एवं अपरिचित लोगों से खाने-पीने की सामग्री का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गयी. इस मौके पर जिला सचिव जीवानंद मिश्रा, एफडी शत्रुघ्न, शशिकांत, संजय मल्लिक, दिव्या आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें