बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के भिखमचक पंचायत स्थित हबीब चौक के समीप मैजिक वाहन की ठोकर से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बछवाड़ा – मंसूरचक सड़क को घंटो जाम रखा. परिजनों ने बताया मंगलवार कि सुबह आठ बजे बकरीद पर्व को लेकर सभी लोग स्नान करने के लिए हबीब चौक के समीप चापाकल पर थे. वहीं रूदौली से मंसूरचक जाने के क्र म मैजिक वाहन हबीब चौक पर लगाने के लिए आगे पीछे करने लगे. इसी बीच वाहन के पीछे मासूम बच्चा आ गया . जिससे बच्चे की मौत हो गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वाहन चालक मौके पर से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को देखते हुए बीडीओ व सीओ को सूचना दी.
ग्रामीणो ने बताया की मंसूरचक प्रखंड बहरामपुर पंचायत निवासी मोहमद नसीम के दो वर्षीय पुत्र जियाउल अपने नाना जहानपुर निवासी मोहमद अख्तर के यहां आया हुआ था. पर्व को लेकर बच्चे को नहला धुलाकर सड़क के किनारे चापाकल के समीप खड़ा कर दिया गया था .इसी बीच उक्त गाड़ी ने ठोकर मार दिया. मौत की घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने बछवाड़ा मंसूरचक सड़क को जाम कर यातायात को घंटो बाधित कर दिया और और मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी कीहे. घटना की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी सुजीत कुमार, थानाध्यक्ष सुमित कुमार घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझा- बुझाकर जाम समाप्त कराया तब जाकर यातायात सामान्य हुआ. मौके पर मुखिया सीताराम यादव, मन्नान अंसारी, मो हसरत अंसारी, विश्वनाथ महतो ,नसीम अख्तर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.