Advertisement
एक माह पूर्व बनी सड़क कई जगहों पर दरकी
सड़क निर्माण पर खर्च हुए 88.93 लाख, जांच कराने की लोग कर रहे हैं मांग बेगूसराय/नीमाचांदपुरा : सरकार भले ही निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने व पारदर्शिता बरतने का निर्देश देती है. लेकिन बेगूसराय में संवेदक के द्वारा उनके निर्देशों को धज्जियां उड़ायी जा रही है. नतीजा है कि सड़क निर्माण में धांधली की […]
सड़क निर्माण पर खर्च हुए 88.93 लाख, जांच कराने की लोग कर रहे हैं मांग
बेगूसराय/नीमाचांदपुरा : सरकार भले ही निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने व पारदर्शिता बरतने का निर्देश देती है. लेकिन बेगूसराय में संवेदक के द्वारा उनके निर्देशों को धज्जियां उड़ायी जा रही है. नतीजा है कि सड़क निर्माण में धांधली की शिकायतें लगातार मिल रही है. जानकारी के अनुसार बेगूसराय सदर प्रखंड क्षेत्र की सांख पंचायत में पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार भारती के घर से तुलसीपुर गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनायी गयी सड़क बारिश के पानी में धंसने लगी है. कई जगहों पर सड़क दरक गयी है.
यह सड़क घटिया निर्माण कार्य की पोल खोल रही है. सड़क की स्थिति के बारे में बताया जाता है कि इस सड़क के निर्माण कार्य की प्राक्कलित राशि 88 लाख 93 हजार 273 है. 13 अगस्त 2015 को निर्माण कार्य शुरू हुआ था. 12 अगस्त 2016 को कार्य की समाप्ति हुई थी. हैरत की बात है कि निर्माण कार्य समाप्ति के एक माह भी पूरा नहीं हुआ कि सड़क पुराने ढ़र्रे पर लौटने लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा बनायी गयी पुलिया (भमरा) भी टूट रही है. शिकायत करने पर संवेदक के द्वारा भमरा की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गयी. घटिया निर्माण कार्य का आलम यह है कि इस सड़क पर बड़े वाहनों का परिचालन ठप है. कहा जाता है कि बड़ा वाहन चलने से सड़क टूट-टूट का क्षत-विक्षत होना तय है.
पूर्व विधायक ने भी लिया जायजा:पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने भी उक्त सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण में घटिया निर्माण कार्य देख हैरत में पड़े गये. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर धांधली बरतने के कारण सड़क का यह हश्र हो रहा है.
डीएम से जांच की मांग :पूर्व विधायक श्री मेहता, जिप अध्यक्ष रविंद्र चौधरी, पैक्स अध्यक्ष अरुण भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय साह, इंद्रदेव मालाकार, सुबोध शर्मा, अवनीश कुमार आदि ने जिला पदाधिकारी से जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement