Advertisement
अखिल भारतीय किसान महासभा ने दिया धरना
बलिया : भाकपा माले,अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा ने संयुक्त रूप से बाढ़पीडि़त प्रखंड के पंचायतों के लोगों के लिये शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर माले कार्यकर्ताओं ने बाढ़पीडि़त परिवारों के लिए छह माह का राशन-केरोसिन,दस हजार रुपये […]
बलिया : भाकपा माले,अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा ने संयुक्त रूप से बाढ़पीडि़त प्रखंड के पंचायतों के लोगों के लिये शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.
इस मौके पर माले कार्यकर्ताओं ने बाढ़पीडि़त परिवारों के लिए छह माह का राशन-केरोसिन,दस हजार रुपये अनुदान की भुगतान नकद करने, पशुचारा उपलब्ध कराने, बाढ़ में हुए घर-मकान की क्षति की निर्माण के लिए प्रति घर एक लाख रुपये देने, फसल क्षति के मामले में छोटे, मंझोले किसानों एवं बटाइदारों व परचाधारियों को 25-25 हजार रुपये की दर से भुगतान किये जाने एवं सभी प्रकार की सरकारी ऋण माफ कर रबी फसल के लिए सरकारी अनुदान की राशि मुहैया कराने, बाढ़ के समय में राहत वितरण मामले की जांच कराने तथा गंगा कटाव से पीडि़त परिवारों को अबिलंब जमीन देकर पुनर्वासित करने की मांग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी नेता नूर आलम ने किया. मौके नर जिला सचिव दिवाकर कुमार, चन्द्रदेव वर्मा, इन्द्रदेव राम, मो. सोहराव, नरेश पासवान, अमरजीत पासवान, मुकेश राम, सहित कइ लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement