23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग: डीएम

खेलों के विकास के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है :डीएम बेगूसराय : जिला पदाधिकारी बेगूसराय मो नौशाद युसूफ ने कहा है कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है. खेल के विकास से एक स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है. वे आज जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता […]

खेलों के विकास के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है :डीएम

बेगूसराय : जिला पदाधिकारी बेगूसराय मो नौशाद युसूफ ने कहा है कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है. खेल के विकास से एक स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है. वे आज जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों, दर्शकों एवं अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन को आरामदायक एवं सुखमय बनाता है. इसका समय प्रबंधन, उत्तरदायित्व बोध, भ्रातृत्व एवं अनुशासन में अहम योगदान है. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इससे हम जीवन के आदर्शों एवं मूल्यों को सीखते हैं. जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया तथा सभी को शुभकामनाएं दी.
खिलाड़ियों से परिचर्चा करते हुए अधिकारी द्वय ने कहा कि हार एवं जीत खेल का अहम हिस्सा है. हारने वाले दल को हतोत्साहित होने की कोई आवश्यकता नहीं है. बल्कि अपनी हार से सीख लेकर दुगुने उत्साह से जीतने की तैयारी करनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि बहु दिवसीय इस जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है. इसमें ताइक्वांडो, शतरंज, बैडमिंटन, टेनिस सहित अन्य खेल इंडोर गेम एवं आउट डर गेम दोनों को शामिल किया गया है. डीएम ने कहा कि खेलों के विकास के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर एएसपी कुमार मयंक, अपर समाहर्ता, सदर एसडीओ विनय राय आदि उपस्थित थे. इसकी जानकारी डीपीआरओ लोकेश कुमार झा ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें