बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर साहू पेट्रोल पंप के निकट स्थित एक ढाबा में खाना खाने के दौरान विरोधी टीम को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी .तेघड़ा में एनएच 28 पर हवाई फायरिंग की घटना से लोगों में सनसनी फैल गयी.घटना के संबंध में आधारपुर निवासी गौतम कुमार की शिकायत पर तेघड़ा थाने में कांड संख्या 221/16 के तहत आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कर गांव के ही दो लोगों को नामजद किया गया है.
तेघड़ा के पुलिस अवर निरीक्षक महेश राम ने बताया कि एनएच 28 पर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में अयोध्या निवासी शशांक कुमार उर्फ बिट्टू तथा अंकुर कुमार को नामजद किया गया है.पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा है.ढाबा पर विरोधी गुट को देखकर बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दिया. तेघड़ा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.