बेगूसराय(नगर) : इस आपदा के समय में आदमी के साथ-साथ पशुओं के सामने भी आफत आ गयी है. बाढ़ के पानी में किसानों की संपूर्ण फसल डूब जाने से पशु चारे का संकट उत्पन्न हो गया है नतीजा है कि अभी भी बड़ी संख्या में मवेशी बाढ़ के पानी में फंसे हैं. चारा की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.
ऐसे समय में पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था के लिए भी हाथ उठने लगे हैं. शहर के केडीएम होटल के द्वारा पशु चारे के लिए मटिहानी के विभिन्न इलाके में कैंप के माध्यम से व्यवस्था की जा रही है. डायरेक्टर राजकुमार सिंह ने कहा कि पशुओं के चारे की कमी को देखते हुए इस तरह की व्यवस्था की गयी है. ताकि पशुओं को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि पशु चारे की व्यवस्था लगातार करायी जायेगी.