17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुओं को चारा उपलब्ध कराने के लिए उठने लगे हाथ

बेगूसराय(नगर) : इस आपदा के समय में आदमी के साथ-साथ पशुओं के सामने भी आफत आ गयी है. बाढ़ के पानी में किसानों की संपूर्ण फसल डूब जाने से पशु चारे का संकट उत्पन्न हो गया है नतीजा है कि अभी भी बड़ी संख्या में मवेशी बाढ़ के पानी में फंसे हैं. चारा की व्यवस्था […]

बेगूसराय(नगर) : इस आपदा के समय में आदमी के साथ-साथ पशुओं के सामने भी आफत आ गयी है. बाढ़ के पानी में किसानों की संपूर्ण फसल डूब जाने से पशु चारे का संकट उत्पन्न हो गया है नतीजा है कि अभी भी बड़ी संख्या में मवेशी बाढ़ के पानी में फंसे हैं. चारा की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.

ऐसे समय में पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था के लिए भी हाथ उठने लगे हैं. शहर के केडीएम होटल के द्वारा पशु चारे के लिए मटिहानी के विभिन्न इलाके में कैंप के माध्यम से व्यवस्था की जा रही है. डायरेक्टर राजकुमार सिंह ने कहा कि पशुओं के चारे की कमी को देखते हुए इस तरह की व्यवस्था की गयी है. ताकि पशुओं को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि पशु चारे की व्यवस्था लगातार करायी जायेगी.

पशुपालकों को उपलब्ध कराया गया भूसा:साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के बाढ़पीडि़त पशुपालकों के लिए जिला प्रशासन ने 92 क्विंटल भूसा उपलब्ध कराया गया है . प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि जिला से प्राप्त भूसा का वितरण बाढ़पीड़ित पशुपालकों के बीच किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें