पीड़ित ने बलिया थाने को दी सूचना
Advertisement
डिक्की तोड़कर उचक्कों ने उड़ाये साढ़े पांच लाख
पीड़ित ने बलिया थाने को दी सूचना पुलिस कर रही मामले की छानबीन बलिया : थाना से महज कुछ ही दूरी पर ब्लॉक कैंपस से मंगलवार को दिन-दहाड़े उचक्कों ने मोटर साइकल संख्या बी आर 9 जी 8845 की डिक्की तोड़कर साढ़े पांच लाख रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में पीड़ित नौरंगा दियारा निवासी भूषण […]
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
बलिया : थाना से महज कुछ ही दूरी पर ब्लॉक कैंपस से मंगलवार को दिन-दहाड़े उचक्कों ने मोटर साइकल संख्या बी आर 9 जी 8845 की डिक्की तोड़कर साढ़े पांच लाख रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में पीड़ित नौरंगा दियारा निवासी भूषण राय ने बलिया थाने को लिखित सूचना देकर बताया कि मैं भारतीय स्टेट बैंक लखिमनियां से करीब सवा तीन बजे चेक संख्या 632576 से छह लाख रुपये की निकासी कर साढ़े पांच लाख रुपये डिक्की में रखा व पचास हजार जेब में रखा था.
बैंक से निकलने के बाद प्रखंड कार्यालय के पास चाय पीने के लिए रुका . इसी बीच देखा कि मेरी बाइक की डिक्की खुली है. बाइक के पास आया तो देखा कि डिक्की से रुपया गायब था. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में लखिमनियां एसबीआइ बैंक से पटेल चौक के बीच चोरी की कई घटनाओं को उचक्कों के द्वारा अंजाम दिया जा चुका है. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement