25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया राहत वितरण

बेगूसराय : बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्रियों के वितरण के लिए माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों की एक टीम को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने सुभाष चौक से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने बताया कि आज बिहार का अधिकांश भाग दहाड़ एवं सुखाड़ जैसी प्राकृतिक […]

बेगूसराय : बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्रियों के वितरण के लिए माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों की एक टीम को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने सुभाष चौक से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने बताया कि आज बिहार का अधिकांश भाग दहाड़ एवं सुखाड़ जैसी प्राकृतिक आपदा की चपेट में है. किसानों, मजदूरों, छात्र-छात्राओं एवं गरीबों के घर चूल्हे नहीं जल रहे हैं.

भूखमरी, फटेहाली और बीमारी की भयावह स्थित उत्पन्न हो गयी है. ऐसी स्थिति में जिला माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के द्वारा उठाया गया यह कदम बेहद स्वागत योग्य है. शिक्षक नेता सुधाकर राय व राजेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि राहत सामग्री बलिया अनुमंडल के बाढ़ग्रस्त इलाके में वितरण किया जा रहा है. मौके पर राहत टीम के सक्रिय कर्ता के रूप में जितेंद्र प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह, रामकिंकर सिंह, चंद्रभूषण सिंह, रामनरेश चौधरी, सरोज कुमार, मनीष राज, मनोज कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें