साहेबपुरकमाल : प्रखंड के सर्वाधिक बाढ़ग्रस्त सलेमाबाद गांव में साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों ने शनिवार को दो हजार पैकेटबंद भोजन का वितरण किया. गांव में सूखा स्थान नहीं होने के कारण सदस्यों ने स्पीड बोट पर सवार होकर घर घर जाकर बाढ़ पीडि़तों के बीच भोजन का वितरण किया.
गंगा की गोद में समाए सलेमाबाद के बाढ़पीडि़त अपने छत पर और गांव के स्कूल में शरण लिए हुए हैं. उन लोगों ने साथ चल रहे अपर समाहर्ता ओमप्रकाश प्रसाद से पॉलीथिन वितरण कराने की मांग की. वितरण कार्यक्रम में बलिया डीएसपी रंजन कुमार,सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव,निरंजन कुमार,आलोक कुमार,विनोद कुमार,दिलीप मिश्रा,अमरनाथ सिंह,अभिराम सिंह,रतन यादव,पूर्व मुखिया महेंद्र यादव,उमेश यादव,भरत यादव आदि शामिल थे.