25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाव से जा रहे दो सगे भाइयों की करेंट से मौत

बेगूसराय/समस्तीपुर : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बाया नदी अखाड़ा घाट के निकट शुक्रवार को नाव पर सवार हो अपने घर बिसनपुर दियारा जा रहे दो सगे भाइयों की बीच नदी में करेंट लगने से मौत हो गयी़. दोनों मवेशी का चारा नाव पर लाद कर नदी पार कर रहे थे. उनकी पहचान बिसनपुर के सरयू […]

बेगूसराय/समस्तीपुर : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बाया नदी अखाड़ा घाट के निकट शुक्रवार को नाव पर सवार हो अपने घर बिसनपुर दियारा जा रहे दो सगे भाइयों की बीच नदी में करेंट लगने से मौत हो गयी़. दोनों मवेशी का चारा नाव पर लाद कर नदी पार कर रहे थे.
उनकी पहचान बिसनपुर के सरयू राय के पुत्र रामनरेश राय एवं केदार राय के रूप में की गयी है़ घटना से गुस्साये गांव वाले वहां मौजूद स्थानीय पुलिस से भिड़ गये. पुलिस वाहन का शीशा फोड़ दिया.
निकट स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन में जम कर तोड़ फोड़ की. जानकारी के मुताबिक बाढ़ से प्रभावित बिसनपुर दियारा गांव के लोग मऊ दक्षिण बांध पर विस्थापित हो अपना डेरा डाले हैं.
शुक्रवार को रामनरेश राय अपने छोटे भाई केदार राय के साथ मवेशी के लिए हरा चारा लेकर एक नाव से अपने घर जा रहे थे. दोनों नाव को बांस वाले लग्गा के सहारे चला रहे थे़ बीच नदी के ऊपर से गुजर रहे शेरपुर फीडर का ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार में लग्गा टकरा गया़ इससे दोनों भाई करेंट की चपेट में आकर नदी में गिर गये, जिससे दोनों की मौत हो गयी. काफी मशक्कत के बाद बड़े भाई के शव को झग्गर के सहारे निकाला गया. छोटे भाई की नदी में तलाश की जा रही है.
बताया जाता है कि नदी में बाढ़ आने के बाद उसके ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार में सप्लाइ बंद कर दी गयी थी. ग्रामीणों की जीद पर शुक्रवार को बिजली सप्लाई दी गयी थी. विद्यापतिनगर विद्युत सब स्टेशन से शेरपुर फीडर को नदी के ऊपर से जाने वाले विद्युत तार से विद्युत की आपूर्ति की जाती थी़ इससे शेरपुर दियारा में विद्युत सप्लाई की जाती थी.
घटना के बाद उग्र लोगों ने वहां मौजूद स्थानीय एसएचओ की गाड़ी का शीशा को तोड़ते हुए पास अवस्थित विद्युत स्टेशन को क्षतिग्रस्त कर दिया़ लोगों ने विद्युत स्टेशन कर्मियों की जम कर पिटाई की़ उनके वाहन व स्टेशन परिसर में रखे उपस्कर को तोड़ डाला़ बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप पर स्थिति काबू में की गयी. इसे लेकर पुलिस बलों की संख्या बढ़ा दी गयी है़ दलसिंहसराय के डीएसपी जावेद अनवर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें