Advertisement
नोनपुर में अपराधियों के बीच गोलीबारी
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त नोनपुर गांव में शुक्रवार को अपराधियों के दो गुटों के बीच गोलीबारी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि नोनपुर शिवाला मंदिर के निकट शुक्रवार की अहले सुबह गांव का ही एक अपराधी बैठा हुआ था. इसी दौरान बाइक से तीन अपराध आये और उस […]
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त नोनपुर गांव में शुक्रवार को अपराधियों के दो गुटों के बीच गोलीबारी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि नोनपुर शिवाला मंदिर के निकट शुक्रवार की अहले सुबह गांव का ही एक अपराधी बैठा हुआ था. इसी दौरान बाइक से तीन अपराध आये और उस पर फायरिंग कर फरार हो गये. गोलीबारी की घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. तेघड़ा के थानाध्यक्ष रामस्वारथ पासवान ने घटना की सूचना मिलते ही दल-बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. तेघड़ा के डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि नोनपुर गांव में एक गोली फायरिंग होने की सूचना मिली है. पुलिस घटना के संबंध में तहकीकात कर रही है.
ज्ञात हो कि नक्सलग्रस्त नोनपुर का इलाका नक्सली गतिविधियों के लिए चर्चित रहा है. इस इलाके में कई गुटों में आपसी रंजिश के तहत घटनाएं घटती रही हैं. मारपीट से लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट से यह इलाका हमेशा दहशत में रहता है वहीं पुलिस प्रशासन के लिए भी हमेशा सिरदर्द बना रहता है.गोलीबारी की घटना के बाद तेघड़ा पुलिस इलाके में विशेष अभियान शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement