छौड़ाही (बेगूसराय) : बड़े लाड़ से मां-बाप अपने बच्चों को पालते हैं और यह आशा करते हैं कि बूढ़ापे में वह उसका सहारा बनेगा. लेकिन, छोड़ाही की एेजनी पंचायत में एक ऐसा मामला सामने आया. पिता को चार बेटों ने अपने साथ रखने से मना कर दिया. इसके बाद बूढ़े बाप ने इसकी शिकायत ग्राम कचहरी में की.
कचहरी में पंचों ने लॉटरी से पिता के रहने का ठिकाना तय किया. लॉटरी दूसरे नंबर के बेटे के नाम निकली, जिसे उसने स्वीकर कर लिया. ऐजनी गांव निवासी सुखदेव साह के चार बेटे श्रवण साहू, शिवजी साह, दशरथ साहू व जितेंद्र साहू हैं. बीच जमीन का विवाद था. चार बेटों में किसी ने बूढ़े बाप को साथ रखने को तैयार नहीं हुआ.