23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हलका कर्मचारी के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की हुई बैठक बैठक में लिये गये कई निर्णय बेगूसराय : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ प्रखंड शाखा बेगूसराय की एक बैठक तेजनारायण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 31 जुलाई 2016 को सरकारी कार्य करने के समय ग्राम पंचायत मोहनपुर के मुखिया पति कन्हैया कुमार एवं सात अन्य व्यक्तियों के द्वारा […]

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की हुई बैठक

बैठक में लिये गये कई निर्णय
बेगूसराय : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ प्रखंड शाखा बेगूसराय की एक बैठक तेजनारायण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 31 जुलाई 2016 को सरकारी कार्य करने के समय ग्राम पंचायत मोहनपुर के मुखिया पति कन्हैया कुमार एवं सात अन्य व्यक्तियों के द्वारा हलका कर्मचारी लालधारी चौधरी के साथ अभद्र व्यवहार, जान से मारने की धमकी, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए प्रताडि़त करने एवं रंगदारी मांगने संबंधी विषय पर विचार किया गया.
प्रखंड समन्वयक राजनंदन चौधरी ने बताया कि बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा एक स्वर में आक्रोश प्रकट किया गया और घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गयी. साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लालधारी चौधरी राजस्व कर्मचारी की सूचना पर दायर प्राथमिकी के अभियुक्तों कन्हैया कुमार एवं चुनचुन कुमार को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग जिला प्रशासन से की. चार अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर इस घटना के विरोध में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
साथ ही प्रखंड, स्वास्थ्य एवं अंचल के कर्मी कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे. यदि संतोषजनक कार्रवाई नहीं होगी तो पुन: आंदोलन को तेज करते हुए उसे जिला स्तर पर भी आगे बढ़ाया जा सकता है. मौके पर जिला मंत्री मोहन मुरारी, राजस्व कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रामदेव साहू, श्यामनंदन ठाकुर, चिकित्सा संघ के जिला मंत्री रामप्रवेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें