बेगूसराय : बलिया थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत शिवनगर गांव में गुरुवार की देर शाम आग लगने से एक ही परिवार के दो घर जलकर राख हो गये. वहीं अन्य तीन घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि गांव के मैनु यादव के घर में शाम को दीपक जल रहा. दीपक किसी तरह गिर गया,
जिससे उनके व उनके पुत्र रामप्रवेश यादव का घर जल गया. आग की लपेट में घर में रखे फर्नीचर,कपड़ा,अनाज,वोटर कार्ड,राशन कार्ड सहित लगभग दो हजार नकद जल गया. विशो पासवान, लक्ष्मी देवी व उदय यादव का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना पर एसडीओ के आदेश पर राजस्व कर्मचारी रामनरेश सिंह ने गांव जाकर पीड़ितों से मिलकर सहायता राशि देने का अाश्वासन दिया.