बीहट : चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर लूट की योजना बनाते अपराधियों के गिरोह जुटे होने की सूचना मिलते ही चकिया थाना प्रभारी राजरतन ने सशस्त्र बलों की सहायता से रेलवे ट्रैक की घेराबंदी की. पुलिस द्वारा घेरे जाने की भनक लगते ही गिरोह के तीनों लुटेरे भागने लगे. भागने के क्रम में सभी तीनों लुटेरे फिल्मी स्टाइल में पुलिस को चकमा देकर राजेंद्र पुल के पाया के सहारे गंगा नदी में छलांग लगा दी,
और पहले से लगी नावों के सहारे भागने में सफल हो गये. थाना प्रभारी राजरतन द्वारा भी मोटरबोट की सहायता से घंटो अपराधियों को गंगा में ढूंढने का प्रयास किया गया. लेकिन तब तक सभी लुटेरे भागने में सफल हो गये. स्थानीय लोगों की मानें तो अपराधियों को खदेड़ने के क्रम में पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया है.
थानाध्यक्ष ने हथियार बरामद होने की घटना से इनकार करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में सड़क मार्ग और रेलवे लाइन पर छिनतई व लूटपाट को अंजाम देने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.