बेगूसराय/नीमाचांदपुरा : बेगूसराय-रोसड़ा पथ एसएच 55 पर मुफस्सिल थाना अंतर्गत कंकौल सदर प्रखंड के निकट एक टेंपो सवारी गाड़ी पलट जाने के कारण आधे दर्जन यात्री घायल हो गये. बताया जाता है कि टेंपो रजौड़ा चौक से सवारी लेकर बेगूसराय शहर की ओर आ रही थी. चालक के आंख लग जाने के कारण सदर प्रखंड के निकट पानी भरे गड्ढे में टेंपो पलट गयी. इस दुर्घटना में टेंपो पर सवार आधे दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है.
सूचना मिलते ही सदर प्रखंड के बीडीओ रविशंकर कुमार ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. घायलों में पोखड़िया बेगूसराय निवासी महेश साह के 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार, 20 वर्षीय शांतनु कुमार, 22 वर्षीय ललन कुमार,
24 वर्षीय हरिशंकर तांती, बाघा निवासी रामा देवी तथा राहुल कुमार लोहियानगर निवासी शामिल है. बताया गया है कि कुछ लोगों को इलाज कराने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी . मुफस्सिल थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.