23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के मामले में पांच माह के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बेगूसराय (नगर) : एक तरफ जहां सरकार आमजनों को त्वरित न्याय दिलाने एवं न्यायालय पर केस के बोझ को कम करने के लिए स्पीडी ट्रायल पर बल दे रही है, वहीं नगर थाने की पुलिस त्वरित न्याय और स्पीडी ट्रायल की ऐसी तैसी करना अपनी शान समझ रही है. ऐसा ही एक उदाहरण नगर थाने […]

बेगूसराय (नगर) : एक तरफ जहां सरकार आमजनों को त्वरित न्याय दिलाने एवं न्यायालय पर केस के बोझ को कम करने के लिए स्पीडी ट्रायल पर बल दे रही है, वहीं नगर थाने की पुलिस त्वरित न्याय और स्पीडी ट्रायल की ऐसी तैसी करना अपनी शान समझ रही है.

ऐसा ही एक उदाहरण नगर थाने की प्राथमिकी संख्या 72 /16 है. इस मामले में आवेदक घनश्याम झा ने बताया है कि फरवरी माह में सरस्वती पूजन के क्रम में कुछ किशोर छात्र नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 विष्णुपुर बीएम हॉस्पीटल से पचास गज उत्तर में प्रो.चंदन वर्मा के घर पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की थी. इसी क्रम में 14 फरवरी की रात लैपटॉप पर फिल्म देख रहे थे.

चाहरदीवारी का प्रवेश द्वार बंद था. कुछ लड़के नींद आने पर सो गये और कुछ जगे हुए थे. इसी क्रम में लैपटॉप चोरी हो गयी. लैपटॉप लाने वाले लड़के की नींद जब खुली तो लैपटॉप गायब पाया. वहां मौजूद लड़कों में से दो बाहरी लड़कों पर संदेह होने पर पूछताछ की गयी तो संदेह और गहरा गया. 15 फरवरी को नगर थाने में प्राथमिकी का आवेदन देने पर दर्ज करने में ना -नुकूर की गयी. तब तत्क्षण डीएसपी राजेश कुमार के यहां गुहार लगायी गयी. जिसके बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो पायी.लेकिन प्राथमिकी दर्ज हुए साढ़े चार माह से अधिक बीत गये और नगर थाने के आइओ घटनास्थल का मुआयना तक नहीं कर पाये. जिसकी दूरी नगर थाना से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर है. इस चार माह में आवेदक एवं उनके कई शुभचिंतक कई बार चोर को पकड़ने एवं लैपटॉप बरामद करने की गुहार नगर थाने के एएसआइ,एसआइ एवं आइओ से लगा चुके हैं.
इस बीच थानाध्यक्ष मो. इस्लाम भी बदल गये. नये थानेदार अली सावरी से भी आवेदक ने गुहार लगायी तो वर्तमान स्टेटस पता करने की बात कही गयी. उक्त आश्वासन के भी एक पखवाड़ा होने को है लेकिन अब तक इस दिशा में पहल नहीं हो पायी है.
प्राथमिकी दर्ज हुए साढ़े चार माह से अधिक बीत गये और नगर थाने के आइओ घटनास्थल का मुआयना तक नहीं िकया
विस घेराव कार्यक्रम को सफल बनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें