Advertisement
चालान बनवाने को लेकर छात्रों ने किया हंगामा
छात्रों को ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए सेंट्रल बैंक से बनवाना पड़ता है चालान बेगूसराय (नगर) : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नये नियम व कानून को लेकर इन दिनों छात्र-छात्राओं की परेशानी काफी बढ़ गयी है. नये नियम के तहत छात्रों को ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए 405 रुपये बैंक में जमा कर चालान […]
छात्रों को ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए सेंट्रल बैंक से बनवाना पड़ता है चालान
बेगूसराय (नगर) : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नये नियम व कानून को लेकर इन दिनों छात्र-छात्राओं की परेशानी काफी बढ़ गयी है. नये नियम के तहत छात्रों को ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए 405 रुपये बैंक में जमा कर चालान बनाना पड़ता है. चालान सेंट्रल बैंक में बनवाना पड़ता है. जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार को सेंट्रल बैंक परिसर में छात्रों की भीड़ को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. काफी देर तक छात्रों ने बबाल मचाया. बाद में स्थानीय थाने की पुलिस वहां पहुंची और हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराया. छात्रों का आरोप था कि इस बैंक में हमलोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. कड़ी धूप में सड़क पर खड़ा रह कर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. काफी देर के बाद हो-हंगामा शांत हुआ.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
एक साथ सैकड़ों की संख्या में चालान बनाने वाले छात्रों को रीसिविंग देना मुश्किल है.छात्र ज्यादा समय नहीं देना चाहते हैं. सभी छात्रों की मंशा रहती है कि अविलंब काम हो जाये. इस शाखा के अलावा छात्र इस बैंक के बरौनी स्थित गौड़ा, तेघड़ा, बरौनी, पिढ़ौली,खगड़िया, मोहनपुर ब्रांच में भी रुपये जमा कर सकते हैं.
अनिल कुमार विवेक, प्रबंधक, सेंट्रल बैंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement