13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़े पानी से बढ़ी परेशानी

अनदेखी. नहीं हो पायी है आज तक सकारात्मक पहल जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के बाहर लंबे समय से है जलजमाव तेज बारिश होने के बाद नारकीय हो जाता है उक्त मार्ग बेगूसराय(नगर) : नगर निगम के पहल के बाद शहर के कई महत्वपूर्ण जगहों पर जलजमाव की समस्या न सिर्फ बरकरार है वरन कई जगहों […]

अनदेखी. नहीं हो पायी है आज तक सकारात्मक पहल

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के बाहर लंबे समय से है जलजमाव
तेज बारिश होने के बाद नारकीय हो जाता है उक्त मार्ग
बेगूसराय(नगर) : नगर निगम के पहल के बाद शहर के कई महत्वपूर्ण जगहों पर जलजमाव की समस्या न सिर्फ बरकरार है वरन कई जगहों पर सड़़े पानी व गंदगी आवागमन करने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है.
लंबे समय से बनी है यह समस्या:जिला शिक्षा कार्यालय के सामने नारकीय स्थिति कोई नयी समस्या नहीं वरन लंबे समय से लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. सबसे ताज्जूब की बात यह है कि इसी गंदगी से होकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी व शिक्षक सुबह से शाम तक कार्यालय आते-जाते हैं. लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हो रही है. इससे लोगों की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कई बार शिक्षकों ने इस समस्या को लेकर पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन कोई पहल नहीं हुई
निगम के कर्मी के द्वारा बरती जा रही है लापरवाही:प्रतिदिन निगम के कर्मचारी शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई के लिए निकलते हैं लेकिन इस जगह सफाई करना निगम कर्मी मुनासिब नहीं समझते हैं. सबसे अधिक गंभीर स्थिति तेज बारिश होने के बाद हो जाता है. मूसलधार बारिश होने के बाद गंदा व बदबू वाला पानी सड़क पर बहने लगता है. प्रतिदिन कार्यालय में काम करने वाले कर्मियों के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. निगम के द्वारा प्रतिदिन जलजमाव वाले इलाके से पानी खींचने का काम किया जा रहा है. इसके बाद भी इस तरह की समस्या कहीं न कहीं निगम कर्मियों की लापरवाही को दरसाता है.
छात्र संगठन करेंगे आंदोलन :जिला शिक्षा कार्यालय के सामने लंबे समय से बदबूदार पानी व जलजमाव से जिला शिक्षा कार्यालय प्रतिदिन पहुंचने वाले छात्र संगठनों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छात्र संगठनों ने कहा कि अगर शीघ्र इस दिशा में पहल नहीं की गयी तो इस समस्या को लेकर जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा. एआइएसएफ के अमीन हमजा, एनएसयूआइ के निशांत कुमार एवं छात्र समागम के गौरव सिंह राणा ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग निगम प्रशासन से की है.
क्या कहते हैं महापौर
इस समस्या को लेकर महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय के सामने इस तरह की शिकायतें मिली है. इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए त्वरित पहल किया जायेगा. निगम के अंदर जहां भी जलजमाव व गंदगी की शिकायतें मिल रही है उसे त्वरित गति से अभियान के तहत हटाने का काम किया जा रहा है.
उपेंद्र प्रसाद सिंह, महापौर,बेगूसराय नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें