जिला पुस्तकालय संघ की हुई बैठक
Advertisement
पुस्तकालयों की संरचना हो मजबूत
जिला पुस्तकालय संघ की हुई बैठक बेगूसराय (नगर) : जिले में कार्यरत पुस्तकालयों के उत्थान एवं विकास के लिए एक बैठक सांसद डॉ भोला सिंह की उपस्थिति में स्वर्ण पुस्तकालय में हुई. बैठक में निम्नलिखित प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता गणेश प्रसाद सिंह ने की. मौके पर जिला के प्रत्येक अनुमंडल में […]
बेगूसराय (नगर) : जिले में कार्यरत पुस्तकालयों के उत्थान एवं विकास के लिए एक बैठक सांसद डॉ भोला सिंह की उपस्थिति में स्वर्ण पुस्तकालय में हुई. बैठक में निम्नलिखित प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता गणेश प्रसाद सिंह ने की. मौके पर जिला के प्रत्येक अनुमंडल में एक अनुमंडलीय स्तर के पुस्तकालय को मान्यता बिहार सरकार से दिलाये जाने पर चर्चा हुई . जिले में कार्यरत पुस्तकालयों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर भी विचार- विमर्श किया गया.
इसके अंतर्गत पुस्तकालय की स्थिति को देखते हुए भवन, विद्युतीकरण, सोलर लाइट, फर्नीचर, आलमारी, कंप्यूटर, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. डीएम से मिल कर राज्य सरकार द्वारा प्रदत कॉरपस फंड का उपयोग जिले के ग्रामीण पुस्तकालयों के विकास में करवाने का प्रयास सहित विभिन्न मांगों पर प्रस्ताव पारित किया गया. संघ के अध्यक्ष मो अख्तर हुसैन, कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव गणेश चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement