12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल-नल के लिए 65 करोड़ के डीपीआर की स्वीकृति

जनहित के मुद्दों पर हुई जोरदार बहस बेगूसराय(नगर) : नगर निगम के सभागार में महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक आहूत की गयी. निर्धारित समय दिन के दो बजे बैठक शुरू होने के बाद महापौर श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया. इसके बाद अलग-अलग […]

जनहित के मुद्दों पर हुई जोरदार बहस
बेगूसराय(नगर) : नगर निगम के सभागार में महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक आहूत की गयी. निर्धारित समय दिन के दो बजे बैठक शुरू होने के बाद महापौर श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया. इसके बाद अलग-अलग वार्डों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं से बोर्ड को अवगत कराया. वार्डों के प्रतिनिधियों ने इस दिशा में पहल करने की मांग की. इस मौके पर शहर में जलजमाव, स्ट्रीट लाइट, सफाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर पार्षदों ने अपनी समस्याएं रखी, जिस पर महापौर ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बैठक में महापौर ने कहा कि हमलोग शहर के विकास में कोई कोताही नहीं बरतेंगे. बोर्ड की बैठक में कई जनहित की योजनाओं की मंजूरी प्रदान की गयी.
बैठक में प्रति वार्ड 15 लाख की मिली स्वीकृति :बोर्ड की बैठक में हर घर जल नल के लिए 65 करोड़ के डीपीआर की स्वीकृति दी गयी. साथ ही सभी वार्ड के लिए पार्षद की ओर से दिये गये योजना के प्रति प्रति वार्ड 15 लाख की स्वीकृति दी गयी.
बैठक में पूर्व मेयर सह वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार के प्रस्ताव पर सदस्यों ने एक मत से सभी समिति के गठन के लिए महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह को अधिकृत किया. बोर्ड ने ध्वनि मत से एनजीओ की ओर से बहाल चार कर्मियों को सेवा विस्तार नहीं देने का फैसला लिया.
साथ ही कार्य में लापरवाही को लेकर राजीव कुमार की सेवा नगर विकास विभाग को वापस करने का निर्णय ध्वनि मत से लिया गया.
79 पदों को सृजित कर कर्मियों की बहाली का लिया निर्णय :नगर निगम बोर्ड की बैठक में कर्मियों की कमी को देखते हुए 79 पदों को सृजित कर कर्मचारियों की बहाली का निर्णय लिया गया. सड़क पर अनधिकृत रूप से गाड़ी लगाने पर उसे जब्त करने के लिए रिकवरी वैन,डॉग पकड़ने के लिए एनीमल कैचर, छोटा जेसीबी, पानी निकासी के लिए चार पंप सेट खरीदने की सहमति बनी.
इस मौके पर महापौर श्री सिंह ने कहा कि विकास के मुद्दे पर पार्षदों ने जो एकजुटता दिखायी है. इसी तरह से सहयोग मिलता रहा तो बेगूसराय को स्वच्छ और सुंदर बनने से कोई रोक नहीं सकता है. बैठक में उप महापौर राजीव कुमार, नगर आयुक्त हेमंत नाथ देव, पार्षद संजय कुमार, रामविलास सिंह, रिंकी देवी, पिंकी देवी, परमानंद सिंह समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें