12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी की बड़ी बेटी की हत्या

ससुरालवालों ने पत्थर से कुचल कर मार डाला खोदाबंदपुर/मोरवा : बेगूसराय जिले के खोदाबंदपुर थाने के बाड़ा गांव में राज्य के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी की 32 वर्षीया बड़ी बेटी संगीता देवी की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में पूर्व मंत्री श्री सहनी ने संगीता के ससुर, सास, देवर, देवरानी […]

ससुरालवालों ने पत्थर से कुचल कर मार डाला
खोदाबंदपुर/मोरवा : बेगूसराय जिले के खोदाबंदपुर थाने के बाड़ा गांव में राज्य के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी की 32 वर्षीया बड़ी बेटी संगीता देवी की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में पूर्व मंत्री श्री सहनी ने संगीता के ससुर, सास, देवर, देवरानी समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें से ससुर, सास व देवरानी गिरफ्तार कर जेल भेजदिया गया है. वर्ष 2000 में संगीता की शादी बाड़ा गांव निवासी बिनो सहनी के पुत्र संतोष कुमार के साथ हुई थी.
दिसंबर, 2015 में संगीता के पति का निधन हो गया. इसके बाद वह अपने तीनों बच्चों के साथ समस्तीपुर जिले के भिंडी बसही मड़वा स्थित मायके में रहने लगी. प्राथमिकी के अनुसार, गत 19 जुलाई को ससुरालवालों ने घर में पूजा पाठ के बहाने उसे मायके से बुलाया. लेकिन, जब वह अपने भाई के साथ वहां पहुंची, तो वहां का नजारा बदला मिला. अगले ही दिन (20 जुलाई) को ससुरालवालों ने संगीता को पत्थर से कुचल कर बुरी तरह घायल कर दिया.
आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 21 जुलाई की शाम उसने दम तोड़ दिया. पूर्व मंत्री श्री सहनी ने संगीता के ससुर, सास, देवर, देवरानी समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. इनमें से सास भगवती देवी, ससुर बिनो सहनी, देवरानी अननुप्रिया उर्फ गुड्डी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपित किरण देवी, उषा देवी, पंकज कुमार व वीणा देवी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
बैद्यनाथ सहनी ने आरोप लगाया है कि संगीता की संपत्ति हड़पने की नीयत से उसकी हत्या की गयी है. खोदाबंदपुर के थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि कांड संख्या 81/16 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है. शुक्रवार को सिमरिया घाट पर संगीता का दाह-संस्कार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें