बेगूसराय(नगर) : शहर के मारवाड़ी मोहल्ला स्थित भाजपा नेता विनोद हिसारिया के आवास पर जिला भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने का कार्य भारी गहमगहमी के बीच शुरू हुआ.नामांकन के दौरान कई बार कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक की भी नौबत आयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमरंजन पटेल को इस दौरान कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा. हालांकि इस दौरान भाजपा के नेताओं ने बाहर गलत संदेश जाने को लेकर कहा सब कुछ ठीक-ठाक है.
Advertisement
गहमागहमी के बीच 15 दावेदारों ने किया नामांकन
बेगूसराय(नगर) : शहर के मारवाड़ी मोहल्ला स्थित भाजपा नेता विनोद हिसारिया के आवास पर जिला भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने का कार्य भारी गहमगहमी के बीच शुरू हुआ.नामांकन के दौरान कई बार कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक की भी नौबत आयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमरंजन पटेल को इस दौरान कार्यकर्ताओं के विरोध का भी […]
इसी अफरा-तफरी के बीच जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 15 दावेदारों ने परचा भरा. अध्यक्ष पद के लिए परचा भरने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सह भाजपा के वर्तमान जिला संयोजक संजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, भाजपा नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, आशुतोष पोद्दार हीरा, अमरेंद्र कुमार अमर, इंदु मिश्रा शामिल हैं. इधर इस नामांकन पर भाजपा के कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है.
भाजपा के जिला प्रवक्ता नीरज शांडिल्य ने कहा कि जिलाध्यक्ष जयराम दास के विदेश चले जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के द्वारा 16 मई 2016 को एक पत्र निर्गत कर चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए संजय कुमार सिंह को चुनाव का दायित्व दिया गया. जो आज जिलाध्यक्ष के नामांकन के दिन खुद उम्मीदवार हो गये, जो वैध नहीं है. इस बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण प्रसाद सिंहा, रामलखन सिंह, महेश्वर प्रसाद सिंह बाबा,श्रीकृष्ण सिंह, सुरेंद्र मेहता शामिल थे.
ज्ञात हो कि जिला भाजपा संगठन में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. जिला भाजपा अध्यक्ष के पद को लेकर इन दिनों पूरे जिले में गहमगागहमी देखी जा रही है.
चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ की बैठक कल : बेगूसराय (नगर). बिहार राज्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ जिला शाखा की बैठक 22 जुलाई को आयोजित की गयी है. इसकी जानकारी संघ के प्रभारी जिला मंत्री गोपी पासवान ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement