रोसड़ा : सड़ा के शिवपुरी शारदानगर में घर बनाकर रह रहे सिंधिया थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी प्रो अमरेश कुमार सिंह के 14 वर्षीय पुत्र 9वीं कक्षा का छात्र सौरभ कुमार उर्फ छोटू का मंगलवार को अपहरण हो गया है. प्रो सिंह रोसड़ा के शशि कृष्णा महाविद्यालय थतिया में कार्यरत हैं. इस संबंध में प्रो सिंह ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हालांकि, उसे बगूसराय से बरामद किया गया़ जानकारी के अनुसार, सौरभ शारदानगर स्थित आवास से नित्य की भांति घर में दैनिक पूजा के लिए फूल तोड़ने निकला था़ वह मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे साइकिल से यूआर काॅलेज रोड में गया था. एक घंटे तक उसके नहीं लौटने पर पिता ने उसके मोबाइल पर कॉल किया़ लेकिन, रिंग बजने के बाद भी मोबाइल रिसीव नहीं किया गया़ सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट में उसके मोबाइल पर रिंग हुआ़ उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा.
फिर परिजन उसे खोजने निकले, लेकिन रास्ते में उन्हें किसी ने फूल तोड़कर पुत्र के निकलने की जानकारी दी़ उसके बाद की जानकारी उन्हें नहीं मिली. फिर परिजनों ने अपने स्थायी घर लगमा समेत सारे रिश्तेदार को सूचित किया़ कहीं भी उसका पता नहीं चल पाया. साइकिल भी गायब है़ छात्र के पिता ने अज्ञात अपराधियों को आरोपित करते हुए गलत इरादे से पुत्र को अगवा कर लेने की आशंका जतायी है़ इस संबंध में थानाध्यक्ष ने जब अपहृत के मोबाइल का लोकेशन लेना चाहा,
तो उन्हें बेगूसराय जिले का लोकेशन मिला है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्र की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू की़ लेकिन, प्रो. अमरेश कुमार सिंह के पुत्र सौरव कुमार को मंझौल ओपी की पुलिस ने बरामद कर लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक अपने आवास से प्रतिदिन के भांति सुबह में फूल तोड़ने के लिए निकला था, जो वापस घर नहीं लौट सका. बाद में अपहरण की आशंका के तहत युवक के पिता ने रोसड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसी बीच उक्त युवक बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौड़ा के समीप उक्त युवक सड़क पर खड़ा था. बाद में एक बाइक सवार ने उसे मंझौल ओपी के पास लाकर छोड़ दिया. इसके बाद मंझौल ओपी प्रभारी उमेश प्रसाद ने उक्त युवक को अपने कब्जे में लेकर संघन पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार युक्त छात्र कहीं भटक गया था, जिसे किसी व्यक्ति ने थाना के पास लाकर छोड़ दिया. पुलिस उक्त युवक से पूछताछ कर रही है. सूचना मिलने के बाद युवक के परिजन भी मंझौल ओपी पहुंच गये है.