आशंका. लड़की बदले जाने की बात सुन लड़के ने माला फेंक जतायी थी नाराजगी
Advertisement
पहले पीटा, फिर बनाया बंधक
आशंका. लड़की बदले जाने की बात सुन लड़के ने माला फेंक जतायी थी नाराजगी बेगुसराय जिले के लक्ष्मिनियां गांव से आयी थी बरात शादी के मंडप पर लड़की बदलने के आरोप में अनुमंडल के माहखड़ गांव अंतर्गत महतो टोला में सोमवार की देर रात्रि से मंगलवार शाम तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. जिसमें दुल्हन पक्ष […]
बेगुसराय जिले के लक्ष्मिनियां गांव से आयी थी बरात
शादी के मंडप पर लड़की बदलने के आरोप में अनुमंडल के माहखड़ गांव अंतर्गत महतो टोला में सोमवार की देर रात्रि से मंगलवार शाम तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. जिसमें दुल्हन पक्ष के लोगों ने वर पक्ष की ओर से आये बरातियों की पिटाई करते हुए लगभग चौबीस घंटे तक दूल्हा सहित सभी बरातियों बंधक बना कर रखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया.
सिमरी : बेगुसराय जिला अंतर्गत लक्ष्मिनियां गांव निवासी जयप्रकाश साह के पुत्र अंगद कुमार की शादी माहखड़ गांव निवासी रामचंद्र साह की पुत्री पूजा से तय हुई. बीते सोमवार बाराती रात एक बजे के लगभग माहखड़ पहुंची. गांव वाले बारात देर से आने से नाराज थे. इसी बीच जयमाला के दौरान वर को माला पहना रही दुल्हन को देख वहां खड़े दूल्हे के मौसेरे भाई ने लड़के को लड़की बदले होने की बात कही. यह सुनते ही दूल्हा तमतमा उठा और दुल्हन द्वारा पहनाये माला को उतार कर फेंक दिया और जयमाला स्टेज से उतर गया.
बराती से उपहार राशि लौटाने की मांग
सोमवार की रात्रि जयमाला स्टेज से वर के उतर जाने के बाद मामला गर्म हो गया. जिसके बाद वधु पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार करते हुए दिए गये उपहार की मांग की. जिसे वर पक्ष के लोगों ने देने से इनकार कर दिया और जिसके बाद वधू पक्ष ने नहीं देने तक बारातियों को बंधक बनाने की बात कह बंधक बना लिया. सोमवार देर रात्रि से मंगलवार शाम तक अधिकांश बराती बंधक बने रहे और इसी बीच कुछ बराती मौका देख कर फरार हो गये और उन्होंने बेगूसराय पहुंच सारा मामला पुलिस को बताया.
इसके बाद बेगूसराय पुलिस ने सहरसा पुलिस से संपर्क कर सारे मामले की जानकारी दी. इसके बाद बख्तियारपुर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद दल-बल के साथ मंगलवार शाम पांच बजे वधू के घर पर गये और बंधक बरातियों को छुड़वाया. मंगलवार की शाम बख्तियारपुर प्रशासन द्वारा बंधक बनाये बरातियों को थाने लाने के बाद शाम से देर रात्रि तक गहमागहमी का माहौल रहा.
इस पूरे मामले पर वर पक्ष से लड़के के पिता ने बताया कि देर से पहुंचने की वजह से हमारे साथ इस तरह का व्यवहार किया गया. वहीं वधू पक्ष की ओर से लड़की के दादा बद्री साह ने बताया कि लड़की बदलने का आरोप लगा हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया. वहीं बख्तियारपुर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने बताया कि बंधक बरातियों को सकुशल थाने ले आया गया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement