Advertisement
12 को शिक्षा मंत्री मिथिला विवि के उपकेंद्र का करेंगे उद्घाटन
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का उपकेंद्र खुलने का रास्ता साफ हो गया है. 12 जुलाई को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी इस उपकेंद्र का जीडी कॉलेज परिसर में उद्घाटन करेंगे. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. ज्ञात हो कि बेगूसराय में मिथिला विश्वविद्यालय का उपकेंद्र खुले […]
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का उपकेंद्र खुलने का रास्ता साफ हो गया है. 12 जुलाई को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी इस उपकेंद्र का जीडी कॉलेज परिसर में उद्घाटन करेंगे. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. ज्ञात हो कि बेगूसराय में मिथिला विश्वविद्यालय का उपकेंद्र खुले इसके लिए पिछले कई वर्षों से छात्र संगठनों द्वारा आवाज उठायी जा रही थी.
बेगूसराय नगर विधायक बनने के बाद अमिता भूषण ने भी इस मुद्दे को सदन में उठा कर इस जरूरत को पूरा करने की मांग की थी. देर ही सही राज्य सरकार और विश्वविद्यालय ने इस दिशा में कदम उठाते हुए जिले में हजारों छात्रों की मांग को पूरा किया है. मिथिला विश्वविद्यालय कर उपकेंद्र खुल जाने से प्रतिदिन दरभंगा जाकर काम कराने वाले छात्र-छात्राओं की परेशानी काफी कम होगी.
उद्घाटन की तैयारी जोरों पर : 12 जुलाई को जीडी कॉलेज में ललित नारायण मिथिला का उपकेंद्र खुलने को लेकर जीडी कॉलेज में तैयारी जोरों पर शुरू हो गयी है. कॉलेज प्रशासन के द्वारा कॉलेज की साफ-सफाई व अन्य कार्यों को पूरा किया जा रहा है. इस उद्घाटन को लेकर छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों व कर्मचारियों में भी उत्साह है.
कई जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गयी थी घोषणा : बेगूसराय में मिथिला विश्वविद्यालय का उपकेंद्र खुले इस संबंध में कई जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न सभाओं में घोषणा की गयी थी.
घोषणा के बाद इस पर अमल नहीं हो पाता था. जीतन राम मांझी जिस समय बिहार के मुख्यमंत्री थे उस समय बेगूसराय के एसबीएसएस कॉलेज में उनका आगमन हुआ था. उस मंच पर उनके द्वारा विश्वविद्यालय के उपकेंद्र को लेकर घोषणा की गयी थी. लंबे समय तक घोषणा के बाद इस पर अमल नहीं होने से कई छात्र संगठनों के द्वारा लगातार आवाज बुलंद किया जा रहा था.
उद्घाटन को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने की बैठक:
जीडी कॉलेज में 12 जुलाई को ललित नारायण मिथिला विवि का उपकेंद्र खुलने व उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला शाखा की बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित की गयी. इस मौके पर निर्णय लिया गया कि उद्घाटन के लिए बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी पहुंच रहे हैं. एनएसयूआइ सिमरिया राजेंद्र पुल पर से ही उनका स्वागत करेगी. निशांत कुमार ने कहा कि बेगूसराय में उपकेंद्र खुलने से जिले के हजारों छात्र-छात्रा लाभान्वित होंगे.
परंतु आधुनिक शिक्षा प्रणाली से हम काफी पीछे थे. बेगूसराय में वर्तमान परिवेश में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना, आयुर्वेदिक कॉलेज का जीर्णोद्धार, विश्वविद्यालय के उपकेंद्र का खुलना यह दरसाता है कि शिक्षा के क्षेत्र में बेगूसराय जिला आगे बढ़ रहा है. इस बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष टिंकू कुमार, अभिषेक कुमार, रवि कुमार, पवन कुमार,प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement